img-fluid

सऊदी अरब से इमरान खान को तोहफे में मिली महंगी घड़ी और बिकी कोडि़यों के भाव!

November 17, 2022

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) को एक तरफ जहां विवक्ष ने भ्रष्‍टाचार को लेकर घेरा था तो वहीं अब दुबई (Dubai) के रहने वाले मशहूर कारोबारी उमर फारूक जहूर (Famous businessman Umar Farooq Zahoor) ने दावा किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (former prime minister imran khan) को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की तरफ से तोहफे में मिली महंगी घड़ी 20 लाख डॉलर में खरीदी थी, जबकि इस घड़ी की कीमत साल 2019 में तकरीबन 28 करोड़ रुपये थी।

आपको बता दें कि उमर फारूक जहूर ने ‘जियो न्यूज’ के साथ खास बातचीत में कहा कि ‘मार्च 2019 में पूर्व मंत्री शहजाद अकबर ने कहा था कि उनके पास घड़ियों का एक सेट है और अगर मेरी दिलचस्पी होगी तो मैं फराह खान (इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी दोस्त) से संपर्क करूं, क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है और उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल रहा है’।

मीडिया खबरों की माने तो उमर फारूक जहूर ने इंटरव्यू में दावा किया कि वह दुबई में फराह खान से मिले और इन कीमतों चीजों को खरीदने में फौरन दिलचस्पी दिखाई। उमर फारूक जहूर ने कहा कि उन्होंने मुझे बताया कि सऊदी प्रिंस ने इमरान खान को यह घड़ी तोहफे में दी थी और वह इमरान खान व उनकी पत्नी की तरफ से इन चीजों को बेचना चाहती हैं। उमर फारूक जहूर ने कहा कि वह घड़ी को देखकर हैरान रह गए क्योंकि यह दुनिया की सबसे दुर्लभ घड़ी थी, जिसके बहुत सीमित संस्करण उपलब्ध थे।

उन्होंने कहा कि पीटीआई इस घड़ी को 40 से 50 मिलियन डॉलर में बेचना चाहता था, लेकिन बातचीत के बाद मैंने इसे 2 मिलियन डॉलर में खरीदा और फराह खान के कहने पर नकद अदायगी भी की। उमर फारूक जहूर ने कहा कि रकम अदा करने फौरन बाद, फराह खान ने फोन पर शहजाद अकबर को बताया कि सौदा हो गया है। इसके बाद शहजाद अकबर ने शुक्रिया भी कहा इसके अलावा उन्होंने मुझसे इस मामले पर किसी से बातचीत करने को भी मना किया था। हालांकि इस इंटरव्यू के प्रसारित होने के बाद शहजाद अकबर ने एक ट्वीट कर उमर फारूक जहूर से किसी तरह की मुलाकात या बातचीत से इनकार किया। शहजाद अकबर ने आगे कहा कि यह दुखद है कि इमरान खान के खिलाफ एक ऐसे शख्स का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसकी नागरिकता नॉर्वे ने उसकी काली करतूतों की वजह से रद्द कर दी थी। इंटरपोल भी उसकी तलाश में है।

Share:

 जौरा के समीप गांव में दिखा बाघ, पत्रकार पर हमला कर किया घायल

Thu Nov 17 , 2022
मुरैना। जिले के चंबल किनारे बसे गांवों (Villages situated on the banks of Chambal) में इन दिनों बाघ का आतंक फैला हुआ है। राजस्थान के रणथम्बोर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) से एक बाघ (Tiger) चंबल पार कर जिले में आ गया है। यह बाघ चंबल के किनारे के गांवों में घूम रहा है। गुरुवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved