• img-fluid

    इमरान खान का दावा, पाकिस्तान और सऊदी में कोई मतभेद नहीं है, सब कुछ ठीक

  • August 20, 2020


    इस्लामाबाद । सऊदी अरब के साथ बिगड़े रिश्तों को सुधारने की नाकाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया है कि दोनों देशों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। सऊदी अरब के साथ पाकिस्तान के संबंध टूटने की बातें महज अफवाहें हैं। ये बातें पूरी तरह झूठी हैं। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की सऊदी यात्रा को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने आगे कहा, हमारे संबंध बहुत अच्छे हैं। हम लगातार संपर्क में हैं।

    हालांकि, इमरान ने दोहराया कि इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) को कश्मीर मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहिए। लेकिन सऊदी की भी अपनी विदेश नीतियां हैं। बता दें कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ नहीं देने के चलते दोनों देशों में तनाव है। सऊदी अरब ने पाकिस्तान को तेल और कर्ज देने से भी इनकार कर दिया है। दोनों देशों के बीच स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई थी, जब पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मुद्दे पर एक टीवी इंटरव्यू में सऊदी अरब की तीखी आलोचना की थी।

    कुरैशी ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि पाकिस्तान अब खुद ही इस संबंध में ओआईसी (ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉन्फ्रेंस) की बैठक बुलाएगा। इस बयान को ओआईसी में सऊदी अरब के नेतृत्व को चुनौती देने की तरह देखा गया।

    Share:

    गुरुवार का राशिफल

    Thu Aug 20 , 2020
    युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 05.44, सूर्यास्त 06.50, ऋतु – वर्षा भाद्रपद शुक्ल पक्ष प्रतिपदा/द्वितीया, गुरुवार, 20 अगस्त 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved