• img-fluid

    इमरान खान मुरीद हुए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के

    August 14, 2022


    इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister of Pakistan) इमरान खान (Imran Khan) शनिवार को एक रैली में (In A Rally) भारत के विदेश मंत्री (Indian External Affairs Minister) एस. जयशंकर के (S. Jaishankar’s) मुरीद हुए (Admires) और उनका एक वीडियो दिखाते हुए कहा, ‘यह होता है एक आजाद मुल्क’।


    ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में इमरान खान ने कहा, ‘अब मैं आपको दो मुल्कों के विदेश मंत्री दिखाना चाहता हूं। पहले हिंदुस्तान के विदेश मंत्री को (अमेरिका ने) हुक्म दिया कि आप रूस से तेल न खरीदें। गौर से सुनें, हिंदुस्तान अमेरिका का रणनीतिक सहयोगी है। हमारा अमेरिका के साथ कोई गठबंधन नहीं है। जब अमेरिका ने भारत से कहा कि आप रूस से तेल न खरीदें तो उनके विदेश मंत्री ने क्या कहा, देखें।’

    खान ने एस. जयशंकर का एक वीडियो प्ले किया। इसमें देखा जा सकता है कि यूरोप यात्रा के दौरान जब जयशंकर से पूछा गया, ‘क्या देश हित के लिए आप इस युद्ध में पैसा लगा रहे हैं?’ जयशंकर ने इसका जवाब दिया, ‘क्या रूस से गैस खरीदना युद्ध में पैसा लगाना नहीं है? क्यों सिर्फ भारत का पैसा और भारत आने वाला तेल ही युद्ध की फंडिंग है यूरोप आने वाली गैस नहीं? अगर यूरोपीय व पश्चिमी देशों और अमेरिका को इतनी चिंता है तो वे क्यों ईरान और वेनेजुएला के तेल को बाजार में आने की अनुमति नहीं देते? उन्होंने तेल के हमारे अन्य सभी स्रोतों को बंद कर दिया और फिर कहते हैं कि आप मार्केट में नहीं जाएंगे और अपने लोगों के लिए सबसे अच्छा सौदा नहीं करेंगे।’

    वीडियो खत्म होने के बाद इमरान बोले, ‘सुना? जिनको समझ में नहीं आया, मैं समझाता हूं। विदेश मंत्री से उन्होंने कहा कि रूस से तेल मत खरीदो। जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि तुम कौन होते हो हमें बताने वाले? यूरोप रूस से तेल खरीद रहा है। हमारे लोगों को जरूरत है, हम खरीदेंगे। यह होता है आजाद मुल्क।’ इमरान ने कहा कि हमने रूस से सस्ता तेल खरीदने की बात कर ली थी लेकिन इस आयातित सरकार की हिम्मत ही नहीं हुई।

    इमरान खान अपनी रैलियों में विपक्ष पर निशाना साधने के लिए भारत की प्रशंसा करते आ रहे हैं। सत्ता हाथ से जाती देख इमरान भारत की विदेश नीति के मुरीद हो गए थे। एक बार फिर इमरान ने लाखों लोगों के सामने भारत की तारीफों के पुल बांधे।इमरान लगातार शहबाज सरकार पर अमेरिका के साथ मिलकर उन्हें अपदस्थ करने का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को फिर उन्होंने शहबाज शरीफ की गठबंधन वाली सरकार को ‘आयातित सरकार’ करार दिया।

    Share:

    शिवसंग्राम के प्रमुख नेता विनायक मेटे का सड़क हादसे में निधन

    Sun Aug 14 , 2022
    मुंबई । शिवसंग्राम (Shivsangram) के प्रमुख (Head) और मराठा समाज के बड़े नेता (Great Leader of Maratha Society)विनायक मेटे (Vinayak Mete) का सड़क हादसे में (In a Road Accident) निधन हो गया (Died) । मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले के रहने वाले पूर्व विधान पार्षद मराठा आरक्षण के समर्थक थे. वह एक बैठक में शामिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved