img-fluid

इमरान खान पर दुबई में 14 करोड़ रुपये के मूल्यवान उपहार बेचने का आरोप

April 16, 2022

इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में ‘तोशखाना’ पर घिरे इमरान खान (Imran Khan) की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब पाक पीएम शहबाज शरीफ (Pak PM Shahbaz Sharif) ने इमरान खान (Imran Khan)  पर दुबई (Dubai) में 14 करोड़ रुपये के हीरे, आभूषण सहित मूल्यवान तोशखाना उपहार बेचने का आरोप लगाया है.

उनका कहना है कि इससे राष्ट्रीय खजाने को बहुत नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार विदेश से मिली कोई भी उपहार को डिपॉजिटरी या तोशाखाना में जमा करना होता है. पाकिस्तान की मीडिया के अनुसार, शहबाज ने गुरुवार को यह दावा वरिष्ठ पत्रकारों के साथ डिनर के दौरान किया.

इमरान खान के खिलाफ जांच शुरू
शहबाज शरीफ ने बताया कि विदेश यात्राओं के दौरान एक बार उन्हें एक घड़ी भी मिली थी, जिसे उन्होंने तोशखाना में जमा कर दिया था. उन्होंने कहा, “मुझे कुछ छिपाने की जरूरत नहीं है.” इमरान खान के खिलाफ संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) द्वारा तोशखाना से एक कीमती हार बेचने, राष्ट्रीय खजाने को नुकसान पहुंचाने के लिए एक जांच शुरू की गई है.

HC में दायर याचिका पर शहबाज की टिप्पणी
शहबाज का खुलासा इस्लामाबाद हाई कोर्ट में दायर तोशखाना के विवरण की मांग वाली उस याचिका पर आया, जिस पर तत्कालीन प्रधानमंत्री खान ने टिप्पणी की थी कि आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के अनुसार विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता है. उन्होंने मीडिया को बताया कि खान के नेतृत्व वाली सरकार तोशाखाना से रखे गए उपहारों की जानकारी साझा करने से हिचक रही थी.

हार बेचने के आरोप निराधार
मीडिया रिपोर्ट में एक हार को पीएम के पूर्व विशेष सहायक जुल्फी बुखारी द्वारा लाहौर में एक जौहरी को 180 मिलियन रुपये में बेचा गया था, जबकि उस राशि का कुछ हिस्सा ही तोशखाना को में जमा किया गया. हालांकि इन आरोपों के जवाब में बुखारी ने कहा कि हार बेचने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि हार के बारे में कभी कोई बात नहीं हुई थी. सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं.

इमरान ने सरकार से खरीदी थी घड़ी
पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि इमरान खान ने सरकार से घड़ी खरीदी थी, जो एक विदेश से उपहार स्वरूप में मिली थी. उन्होंने कहा, “मुझे समझ में नहीं आता कि शहबाज का वास्तविक मुद्दा क्या है. उन्होंने आरोप लगाया कि शहबाज भ्रमित हैं क्योंकि वह यह नहीं समझ पा रहे हैं कि खान पर कैसे आरोप लगाया जाए. फवाद ने कहा कि घड़ी की कीमत चाहे जितनी भी हो, ”अगर यह मेरी है तो मैं उस घड़ी को बेच सकता हूं, इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.”

 

Share:

कीव में 900 से अधिक लाशें मिलने से हड़कंप

Sat Apr 16 , 2022
कीव । रूसी सेना (Russian army) की वापसी के बाद कीव इलाके में 900 से अधिक नागरिकों के शव बरामद किये गये हैं. कीव (Kyiv) में क्षेत्रीय पुलिस बल के प्रमुख (Head Regional Police Force ) एंड्रीय नेबितोव (Andrey Nebitov) ने कहा कि इन शवों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया गया था या फिर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved