इस्लामाबाद । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के दामाद पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ के पति को गिरफ्तार करना इमरान सरकार पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के लिए भारी पड़ गया है. इस बीच सिंध पुलिस प्रमुख को कथित तौर पर अगवा किए जाने के बाद कराची में पुलिस अधिकारियों ने सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी दी है. इस मुद्दे पर पाकिस्तान में इन दिनों सियासी भूचाल मचा हुआ है यहां सेना पुलिस आमने-सामने आ गए हैं.
इस्लामाबाद के सूत्रों ने कहा कि विपक्षी दलों सेना के बीच चल रही तनातनी के साथ ही पाकिस्तान तेजी से गृहयुद्ध जैसी स्थिति की ओर बढ़ रहा है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह की अध्यक्षता में सिंध प्रांत के कराची में, सिंध पुलिस ने पाकिस्तान सेना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी पीएमएल (एन) की उपप्रमुख मरियम के पति सफदर अवान की गिरफ्तारी के लिए सेना की ओर से दबाव डाले जाने पर कड़ा विरोध जताते हुए छुट्टी पर जाने की धमकी दे दी है.
बताया जा रहा है कि सिंध पुलिस महानिरीक्षक मुश्ताक महर कम से कम दो एआईजी, सात डीआईजी सिंध पुलिस के छह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) ने छुट्टी पर जाने के लिए आवेदन किया है. सूत्रों ने कहा कि इन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कैप्टन (रिटायर्ड) सफदर के खिलाफ ‘एफआईआर दर्ज करने के प्रकरण’ के कारण यह फैसला लिया है. सिंध पुलिस ने सोमवार को मरियम नवाज शरीफ के पति पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को कराची के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया था.
दरअसल, पीएमएल (एन) की उपाध्यक्ष ने 11 विपक्षी दलों के महागठबंधन पीपुल्स डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) की विशाल रैली में इमरान खान सरकार पर जमकर निशाना साधा था. इसके कुछ घंटों के बाद ही उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद सियासी संग्राम छिड़ गया इमरान खान सरकार की चहुंओर किरकिरी हुई. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved