• img-fluid

    संकट में इमरान सरकार, तीन और दलों ने छोड़ा साथ, हो सकते हैं चुनाव

  • March 24, 2022

    इस्लामाबाद । पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan in Pakistan) की सरकार इस समय संकट में चल रही है। विपक्ष के साथ-साथ अपने से ही घिरे प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे। जबकि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर नेशनल असेंबली में 25 मार्च को मतदान होना है। वहीं सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी गठबंधन के तीन सहयोगी दलों मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (Pakistan Muslim League-Qaid) व बलूचिस्तान आवाम पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव के दिन इमरान को झटका देने का इशारा किया है।इसी बीच इमरान खान के गृह मंत्री शेख रशीद ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही चुनाव में जाने के दिए संकेत दिए हैं।




    बता दें कि तीनों दलों के पास 17 सांसद हैं। पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट के अध्यक्ष मौलान फजलुर रहमान ने भी दावा किया है कि पीटीआइ गठबंधन के सहयोगी सरकार से नाता तोड़ लेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकारों से बात करते हुए इमरान ने दावा किया कि भले ही विपक्ष सारे दांव आजमा ले लेकिन उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल नहीं होगा। अविश्वास प्रस्ताव को गिराने का दावा करते हुए इमरान ने कहा कि मेरा ट्रंप कार्ड यही है कि मैंने अभी तक कोई भी पत्ता नहीं खोला है। किसी को इस मुगालते में नहीं रहना चाहिए कि मैं घर बैठ जाऊंगा। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा और मुझे देना भी नहीं चाहिए। इमरान ने दावा किया कि उनका सेना के साथ मधुर संबंध है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक तौर पर सेना की आलोचना गलत है। एजेंसी

    Share:

    महाराष्ट्र : बिल्ली के कारण 60 हजार परिवारों को रहना पड़ा अंधेरे में, आठ घंटे बाद आई बिजली, यह है मामला

    Thu Mar 24 , 2022
    पुणे । महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बिल्ली (Cat) की वजह से साठ हजार लोगों को बिना बिजली (elsectricity) के करीब आठ घंटे तक रहना पड़ा। यह मामला पुणे जिले के पास स्थित पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) शहर का है। यहां के कुछ इलाकों में सुबह गुल हुई बत्ती दोपहर में लौटकर आ सकी। आइए जानते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved