इस्लामाबाद । पाकिस्तान में इमरान खान (Imran Khan in Pakistan) की सरकार इस समय संकट में चल रही है। विपक्ष के साथ-साथ अपने से ही घिरे प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में इस्तीफा नहीं देंगे। जबकि विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव (No confidence motion) पर नेशनल असेंबली में 25 मार्च को मतदान होना है। वहीं सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी गठबंधन के तीन सहयोगी दलों मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट-पाकिस्तान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (Pakistan Muslim League-Qaid) व बलूचिस्तान आवाम पार्टी ने अविश्वास प्रस्ताव के दिन इमरान को झटका देने का इशारा किया है।इसी बीच इमरान खान के गृह मंत्री शेख रशीद ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही चुनाव में जाने के दिए संकेत दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved