img-fluid

बाजवा से मिलने के बाद इमरान ने बदला इरादा, पाक की सियासत में बड़ी हलचल

March 30, 2022

इस्लामाबाद: पिछले कई दिनों से इमरान खान (Imran Khan) सरकार का संकट पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी सरकार के खतरे में आने के बाद ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया (international media) की नजरें पाकिस्तान की ओर हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि इन दिनों पाकिस्तान की सरकार अल्पमत में है और वहां 3 अप्रैल को फ्लोर टेस्ट होना है. इस बीच पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा (General Bajwa) और ISI चीफ ने इमरान खान के घर पहुंच कर उने मीटिंग की. बाजवा और इमरान की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे थे.


खबर थी कि वो शाम को जनता को संबोधित करेंगे (will address the public). लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने देश के नाम अपने संबोधन को टाल दिया है. ऐसे में उन्होंने बड़ी चाल चलते हुए पाकिस्तान की सियासत में बड़ी हलचल ला दी है. वो लगातार इसे विदेशी साजिश (alien conspiracy) कह रहे हैं और अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनका यह भी कहना है कि वे जल्द ही इसका खुलासा करेंगे. इमरान बुधवार शाम पाकिस्तान की जनता को संबोधित कर सकते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. ऐसे में उनके मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि वे इस्तीफा नहीं देंगे.

हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि वे इमरजेंसी (emergency) जैसा कोई चकित करने वाला कदम उठा सकते हैं. इमरान खान के राष्ट्र को संबोधन करने का ऐलान ऐसे वक्त पर आया था, जब फ्लोर टेस्ट से पहले उन्हें बड़ा झटका लगा. दरअसल, MQM के 2 मंत्रियों ने इमरान की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. MQM इमरान खान की सरकार में सहयोगी पार्टी थी, लेकिन बुधवार को ही MQM ने विपक्षी पार्टियों से समझौता किया है. पाकिस्तान असेंबली में कुल 342 सदस्य हैं. ऐसे में बहुमत के लिए उन्हें 172 सदस्यों की जरूरत है. लेकिन MQM के इमरान खान का साथ छोड़ने के बाद विपक्ष के पास 177 सदस्यों का समर्थन हो जाएगा. जबकि इमरान खान के पास कुल 164 सदस्य ही रह गए हैं.

Share:

मेडीकल छात्रा पर नकाबपोश बदमाशों ने गले पर मारा चाकू

Wed Mar 30 , 2022
ग्वालियर। शहर में अक्सर राह चलते सरफिरों से लोगों का सामना होता रहता है। तीन नकाबपोश बदमाशों (masked gangsters) ने मेडीकल की पढ़ाई कर रही छात्रा पर बेवजह चाकू से हमला (unnecessarily attacked with a knife) कर दिया। घर लौट रही छात्रा के गले पर चाकू मारकर बदमाश फरार हो गए। हमलावर कौन थे और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved