img-fluid

इमरान महिला जज को धमकाने के मामले में बुरे फंसे! कोर्ट ने कहा- गिरफ्तार कर 29 मार्च तक पेश करो

March 13, 2023

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्तान की एक जिला जज ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। PTI चेयरमैन के खिलाफ यह गैर जमानती वारंट एक महिला जज और सीनियर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ धमकाने वाली भाषा के इस्तेमाल के लिए जारी किया गया है।

सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए सीनियर सिविल जज राणा मुजाहिद रहिम ने पुलिस को निर्देश दिए कि वे पूर्व पीएम को उनके सामने 29 मार्च से पहले पेश करें। सुनवाई के दौरान जज राणा मुजाहिद ने कहा कि अदालत अगली कार्यवाही में मामले से खारिज किए जाने की मांग करने वाली इमरान खान की याचिका पर दलीलें सुनेगी।

बता दें कि इमरान खान ने 20 अगस्त को शहबाज गिल को कथित हिरासत में लेकर टार्चर करने को लेकर पुलिस के साथ-साथ न्यायपालिका की निंदा की थी और घोषणा की थी कि उनकी पार्टी IGP डॉ अकबर नासिर खान, DIG और अतिरिक्त जिला और सत्र जज चेबा चौधरी (Judge Jeba Chaudhary) के खिलाफ खिलाफ मामले दर्ज करेगी।


शुरुआत में इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान पीनल कोड (PPC) और एंटी टेररिज्म एक्ट (Anti Terrorism Act) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा, इस्लामाबाद हाई कोर्ट (IHC) ने भी उनके खिलाफ अदालती कार्यवाही की अवमानना शुरू की।

हालांकि बाद में इमरान खान द्वारा अवमानना मामले में माफी मांगने के बाद इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) ने इमरान के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों को हटा दिया। इसके बाद उनके खिलाफ एक मिलते जुलते मामले में जज को धमकाने के आरोप में FIR दर्ज की गई।

आज सुनवाई के शुरू होते ही उनकी पार्टी PTI की तरफ से इमरान को व्यक्तिगत पेशी (Personal Appearance) से छूट का अनुरोध करते हुए एक याचिका दायर की गई। हालांकि, जज राणा मुजाहिद रहीम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान आज अदालत में पेश नहीं हुए तो उनके लिए गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट (Non Bailable Warrant) जारी किया जा सकता है।

Share:

मोदी राज में कानून का शासन नहीं है, देश को तानाशाही की तरह चला रहे हैं : मल्लिकार्जुन खड़गे

Mon Mar 13 , 2023
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) और राज्यसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition in Rajya Sabha) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में (In PM Narendra Modi’s Rule) कानून का शासन नहीं है (There is No Rule of Law), देश को तानाशाही की तरह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved