भोपाल। मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड द्वारा जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान (वाल्मी) में वर्ष 2020-21 के ‘अनूभूति कार्यक्रमÓ के लिए प्रथम बैच के मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 19 से 20 नवम्बर तक आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ईको टूरिज्म के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सत्यानंद, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक की उपस्थिति में किया गया। इस तरह के कुल 07 बैच में विभिन्न जिलों के मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। ज्ञात हो कि स्कूली विद्यार्थियों को वन क्षेत्रों में वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण के महत्व एवं संरक्षण की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए 15 दिसंबर में 15 जनवरी तक अनूभूति कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर्स, भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रदेश के विभिन्न जिलों में परिक्षेत्र स्तर पर अनूभूति कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वन एवं पर्यावरण की जानकारी देते हैं। इस कार्यक्रम में जबलपुर संभाग के 29 मास्टर ट्रेनर्स ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कोविड 19 के प्रोटोकॉल के अनुसार प्रशिक्षण का सावधानी पूर्वक आयोजन किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved