इन्दौर (Indore)। जलूद में नर्मदा लाइनों के कार्य और वाल्व बदलने के चलते कल सुबह से पम्प बंद किए गए, जिसके चलते आज शहर में पानी सप्लाय नहीं हुआ। 16 टंकियां पूरी तरह खाली रहीं, जबकि कई अन्य टंकियां आधी अधूरी भर पार्इं। नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के सभी पंप कल सुबह 8 से रात 12 बजे तक बंद किए गए थे। वहां टैंक के तमाम कार्यों के साथ-साथ वाल्व बदलने, पंप हाउस में लाइनों के कार्य और कई मोटर पंपों को बदला जाना है।
नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक पंप बंद होने के चलते 16 टंकियों से पानी नहीं बंट सका और कई क्षेत्रों मेें पानी के लिए निगम के साथ-साथ किराए के टैंकर भेजना पड़े, वहीं अन्नपूर्णा टंकी और बिलावली टंकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीधे जलप्रदाय वाले क्षेत्रों में भी पानी सप्लाय नहीं हो सका। हालांकि जलूद में कुछ कार्य कल पंप बंद रखने के बावजूद आधा-अधूरा रह गया है, जिसे आज दोपहर तक पूरा करने की उम्मीद है। कई क्षेत्रों में पानी नहीं मिलने के कारण लोग सुबह से पानी के लिए परेशान होते रहे।
इन क्षेत्रों में रहीं टंकियां खाली
अन्नपूर्णा, स्कीम नंबर 103, छत्रीबाग, राजमोहल्ला, एमओजी लाइन, लोकमान्य नगर, द्रविड नगर, महाराणाप्रताप नगर, कुशवाह मोहल्ला, नरवल, अगरब्तती काम्प्लेक्स, टिगरिया बादशाह, सुभाष चौक, सदर बाजार, भक्त प्रहलाद नगर की टंकियां पूरी तरह खाली रही, जबकि कुछ अन्य क्षेत्रों की टंकियां आधी अधूरी भर पाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved