नई दिल्ली: एलन मस्क अमेरिका की नई सरकार में मंत्री बनने वाले हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को यह जिम्मेदारी दी है कि वो नई सरकार में भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी की कमान संभाले. सरल शब्दों में कहें तो मस्क के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आने वाली है, लेकिन इसके बावजूद वो अपनी पुरानी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मस्क पर जर्मनी की सरकार ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनके देश की चुनावी प्रक्रिया में ‘घुसपैठ’ कर रहे हैं. जर्मनी सरकार ने कहा कि वो चुनावों के दौरान लोगों की विचारधारा को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.
जर्मनी इलेक्शन 2025 अगले साल फरवरी के महीने में होने हैं. एलन मस्क के चक्कर में जर्मनी के एक नामी अखबार की एडिटर की नौकरी तक चल गई. उन्होंने खुद ही इस्तीफा तक दे दिया है. दरअसल, पिछले सप्ताह एलन मस्क का एक लेख जर्मनी के नामी ‘वेल्ट एम सोनटैग’ अखबार में छपा. इस लेख में उन्होंने फार-राइट यानी दक्षिणपंथी विचारधारा वाली जर्मनी की एएफडी पार्टी का समर्थन कर दिया. बस फिर क्या था. उनके इस लेख के बाद जर्मनी की राजनीति में उबाल आ गया. विरोधी पर्टियों की तरफ से इसके खिलाफ आवाज उठाई गई.
मामले की गंभीरता को देखते हुए जर्मनी की सरकार की तरफ से एलन मस्क पर चुनावी प्रक्रिया में दखल देने का गंभीर आरोप लगाया गया. अखबार के एडिटोरियल पेज की प्रभारी ईवा मैरी कोगेल ने इस एलन मस्क के लेख का विरोध किया था, लेकिन फिर भी अंत में यह छपा. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुझे हमेशा WELT और WAMS के एडिटोरियल पेज को लीड करना अच्छा लगता था. आज एलन मस्क का एक लेख वेल्ट एम सोनटैग में छपा. कल इसके छपने के बाद मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया.”
जर्मनी की सरकार के प्रवक्ता क्रिस्टियन हॉफमैन ने एलन मस्क के एडिटोरियल लेख पर कहा कि वो अपने बयानों के माध्यम से संघीय चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. मस्क अपनी राय व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन यह ध्यान देना जरूरी है कि मस्क एक ऐसी पार्टी को वोट देने की सिफारिश कर रहे है जिसपर चरमपंथी होने के संदेह में संविधान के संरक्षण कार्यालय द्वारा निगरानी की जा रही है और जिसे पहले से ही कुछ हिस्सों में दक्षिणपंथी चरमपंथी के रूप में पहचाना जा चुका है.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved