इंदौर। रेड लाइट ऑन (red light on) , तो इंजन ऑफ(then engine off) … वायु प्रदूषण (air pollution) को नियंत्रित करने के लिए आज से नगर निगम यातायात विभाग (traffic department) संयुक्त रूप से 19 प्रमुख चौराहों (intersections) पर अभियान की शुरुआत कर रहा है। ट्रैफिक सिग्नलों (traffic signals) को सुधारने और उनकी टाइमिंग सेट (timing set) करने के बाद आज साढ़े 10 बजे से विजय नगर चौराहा (Vijay Nagar Square) से इस अभियान की शुरुआत निगमायुक्त, सांसद, विधायकों द्वारा (by legislators) की गई, जिसमें लाल लाइट (red light) होने पर वाहन चालकों को अपना इंजन बंद रखने की अपील की जा रही है, ताकि वायु प्रदूषण घटने के साथ-साथ ईंधन की बचत भी की जा सके। शहर के सभी चौराहों पर आने वाले समय में यह अभियान चलेगा। वहीं खराब स्टॉपर सहित लेफ्ट टर्न को भी व्यवस्थित कराया जा रहा है। वायु प्रदूषण रोकने के लिए उद्योगों पर कार्रवाई सहित अन्य सख्ती भी प्रशासन-निगम कर रहा है।
इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण (cleanliness survey) में वायु प्रदूषण (air pollution) को भी शामिल किया गया है और नगर निगम लगातार छठवीं बार नम्बर वन आने के प्रयासों में जुटा है, जिसके चलते कान्ह नदी के प्रदूषण से लेकर वायु प्रदूषण (Pollution) के मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। रेड लाइट (red light) होने पर वाहनों के इंजन बंद रखने की अपील भी चालकों से की जा रही है। हालांकि जिन चौराहों (intersections) पर 30 सेकंड से अधिक समय तक लाल लाइट रहती है, वहीं पर यह प्रयोग हो सकता है, क्योंकि वाहन मैकेनिकों का कहना है कि एक बार वाहन बंद करने के बाद चालू करने में भी ईधन अधिक लगता है और अगर 20 सेकंड से अधिक वाहन बंद रहे, तब ही इसका फायदा मिलता है। अभी यातायात विभाग की सलाह पर 19 चौराहों के सिग्नल निगम ने सुधरवाए और टाइमिंग भी सेट करवाई। इन चौराहों में सत्यसांई चौराहा, विजय नगर, एलआईजी, पलासिया, गीता भवन, व्हाइट चर्च चौराहा, भंवरकुआं चौराहा, इंद्रप्रस्थ चौराहा, हाईकोर्ट चौराहा, रिगल चौराहा, मरीमाता, लेेन्टर्न, टॉवर चौराहा, रेडिसन चौराहा, बड़ा गणपति, राजमोहल्ला चौराहा, नवलखा चौराहा (Vijay Nagar, LIG, Palasia, Geeta Bhawan, White Church Square, Bhanwarkuan Square, Indraprastha Square, High Court Square, Rigal Square, Marimata, Lantern, Tower Square, Radisson Square, Bada Ganpati, Rajmohalla Square, Navlakha Square )प्रमुख हैं। आज सुबह साढ़े 10 बजे से निगमायुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल के साथ जनप्रतिनिधियों ने रेड लाइट ऑन – इंजन ऑफ अभियान की शुरुआत की। इसी तरह शहर के अन्य चौराहों पर भी दो-दो नोडल अधिकारी, एक निगम और एक ट्रैफिक विभाग का खड़ा रहेगा, साथ में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, यातायात जवान और प्रदूषण नियंत्रण मंडल के कर्मचारी भी रहेंगे। आज सुबह से शाम तक 19 चौराहों पर यह मुहिम इसी तरह चलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved