• img-fluid

    पैंगबर की आलोचना करने वाले भारतीयों को जेल में डालें मुस्लिम देशः जाकिर नाइक

    October 23, 2020


    क्‍वालालंपुर। भारत में नफरत फैलाने के आरोपों का सामना कर रहे भगोड़े इस्लामिक धर्म गुरु जाकिर नाइक ने एक बार फिर से जहरीला बयान दिया है। जाकिर नाइक ने मुस्लिम देशों का आह्वान किया है कि वे पैगंबर मोहम्‍मद की आलोचना करने वाले भारत के गैर मुस्लिमों को उनके देश में आने पर जेल में डाल दें। उसने कहा कि पैगंबर की अलोचना करने वाले ज्‍यादातर लोग बीजेपी के भक्‍त हैं।

    जाकिर नाइक ने सऊदी अरब, इंडोनेशिया समेत मुस्लिम देशों का आह्वान किया कि वे इस तरह के भारतीय लोगों का एक डेटाबेस बनाएं ताकि वे जब इस्‍लामी देशों की यात्रा करें तो उन्‍हें अरेस्‍ट किया जा सके। उसने कहा कि इस्‍लामिक देश गैर-मुस्लिम भारतीयों के सभी नकारात्‍मक टिप्‍पणियों और गालियों का एक डेटाबेस बनाएं और उसे कंप्‍यूटर में सेव करके रखें।

    जाकिर नाइक ने कहा, ‘अगली बार जब ये लोग खाड़ी देशों में चाहे वह कुवैत, सऊदी अरब हो या इंडोनेशिया में आएं तो उनकी जांच करें और यह पता लगाएं कि उन्‍होंने कहीं इस्‍लाम या पैगंबर के बारे में अपमानजनक टिप्‍पणी तो नहीं की है। अगर उन्‍होंने ऐसा किया है तो उनके खिलाफ केस दर्ज करके उन्‍हें जेल में डाल दें। यह सार्वजनिक रूप से ऐलान कर दें कि हमारे पास एक डेटाबेस है और उन नामों को सार्वजनिक न करें। जैसे ही ये लोग आएं उन्‍हें अरेस्‍ट कर लें।’

    मलेशिया में रह रहे नाइक ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा चलाकर उन्‍हें जेल में डाल दिया जाए। मेरा विश्‍वास करें, ज्‍यादातर लोग बीजेपी के भक्‍त हैं और इस्‍लाम तथा मुस्लिमों के खिलाफ जहर फैला रहे हैं और इससे वे डर जाएंगे।’ बता दें कि जाकिर नाइक इन भगोड़ा चल रहा है और उसके खिलाफ सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने और भारत में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने का आरोप है।

    मनी लॉड्रिंग और नफरत फैलाने का आरोप
    सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार मलेशिया सरकार के साथ इस मामले को उठा रही है। नैशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) नाइक के मामले की जांच कर रही है। लेकिन उसके जांच शुरू करने से पहले ही नायक भारत से भाग गया था। इसके बाद से ही वह मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में रह रहा है। नायक पर मनी लॉड्रिंग और नफरत फैलाने वाले भाषण देने का आरोप है।

    नाइक का नाम 2016 में ढाका में हुए बम धमाकों में भी आया था। इन धमाकों में सैकड़ों लोग मारे गए थे। इन धमाकों में शामिल एक आरोपी ने बाद में स्वीकार किया था कि नाइक के भाषणों के कारण वह यह घिनौना काम करने के लिए प्रेरित हुआ। एनआईए के अधिकारियों के मुताबिक नाइक पिछले तीन साल से मलेशिया में रह रहा है। भारत में उसके भाषण पीस टीवी पर प्रसारित होते थे जिस पर अब प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    मलेशिया ने नाइक को स्थाई नागरिकता दी
    ब्रिटेन और कनाडा ने उसे वीजा देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद मलेशिया ने उसे स्थाई नागरिकता दे दी। उसके एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन ने 2007 से 2011 के बीच मुंबई में पीस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किए थे। एनआईए के मुताबिक नाइक पर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश करने और हिंसा फैलाने का भी आरोप है। हालांकि नाइक ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।

    Share:

    कांग्रेस ने भाजपा के तीन नेताओं की चुनाव आयोग में शिकायत

    Fri Oct 23 , 2020
    भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा के तीन नेताओं की चुनाव आयोग से शिकायत की है। यह शिकायतें अनूपपुर से भाजपा प्रत्याशी बिसाहूलाल लाल, इंदौर सांसद शंकर लालवानी और भाजपा के युवा नेता अभिषेक भार्गव के खिलाफ की गई हैं। कांग्रेस ने इन पर मतदाताओं को लुभाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved