• img-fluid

    अमेरिकन के इस रॉक स्टार से प्रभावित होकर Bappi Lahiri ने शुरू किया था गोल्‍ड पहनना

  • February 16, 2022

    मुंबई। मशहूर संगीतकार और सिंगर बप्पी लाहिरी (Famous Musician and Singer Bappi Lahiri) का 69 साल की उम्र में निधन (Bappi Lahiri dies in Mumbai) हो गया और उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बॉलीवुड में डिस्को और पॉप म्यूजिक का दौर शुरु करने वाले बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) अपने अलग तरह के लुक और सोने (Gold) के शौकीन होने के लिए भी पहचाने जाते थे. उनका नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले गोल्ड ही ध्यान में आता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि उनको इतना सारा सोना पहनने का शौक कब और कैसे शुरू हुआ था.



    बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) ने साल 2014 में लोक सभा चुनाव लड़ा था और उस समय नॉमिनेशन फाइल करते हुए अपनी कुल संपत्ति के अलावा सोने-चांदी का विवरण दिया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 752 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत (उस समय) 17,67,451 लाख रुपये थी. मौजूदा समय में 752 ग्राम गोल्ड की कीमत करीब 40 लाख रुपये हो गई है. इसके अलावा वो हर साल सोने की चीजें खरीदते भी थे. इसके अलावा बप्पी लाहिरी के पास 4.62 किलोग्राम चांदी भी थी.
    लोक सभा चुनाव 2014 (Lok Sabha Election 2014) के दौरान दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) के पास करीब 4.62 किलो के चांदी के गहने भी थे, जिसकी कीमत (उस समय) करीब 2,20,000 रुपये थी. 4.62 किलोग्राम सिल्वर की कीमत मौजूद समय में करीब 2.91 लाख रुपये हो गई है.
    बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) साल 2014 में बीजेपी की टिकट पर पश्चिम बंगाल के सीरमपुर से लोक सभा चुनाव में उतरे थे. इस दौरान चुनाव आयोग दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, बप्पी की के पास कुल 12 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. इसके अलावा उनके पास 5 कारें थीं.
    गोल्ड के शौकीन बप्‍पी लाहिरी (Bappi Lahiri) को कारों का भी काफी शौक था. एफिडेविट के अनुसार उनके पास 5 लग्जरी कारें थी, जिनमें बीएमडब्ल्यू और ऑडी शामिल हैं. उनके पास 42 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू, 32 लाख रुपये की ऑडी, 20 लाख रुपये की फीएट, 16 लाख रुपये की सोनाटा और 8 लाख रुपये की स्कॉर्पियो थी.
    बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) की तरह उनकी पत्नी चित्रानी लाहिरी को भी गोल्ड और डायमंड का शौक है. बप्पी दा के एफिडेविट के अनुसार, साल 2014 में चित्रानी लाहिरी के पास 967 ग्राम गोल्ड, 8.9 किलो चांदी और 4 लाख रुपये के हीरे की ज्वैलरी थी.
    बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेसली के बड़े प्रशंसक थे और एल्विस अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सोने की चैन पहना करते थे. एल्विस को देखकर बप्पी दा ने ठान लिया था कि अगर वो कभी कामयाब हुए तो अपनी अलग पहचान बनाएंगे और फिर उन्होंने एल्विस की तरह ही चेन पहनना शुरू कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते उनका ये शौक उनकी पहचान बन गई.

    Share:

    लाल साड़ी पहन सामने आयी सुहाना खान, बैकलेस लुक ने फैंस किया आकर्षित

    Wed Feb 16 , 2022
    मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अपने लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट (Looks and style statement) से लोगों को अपना दीवाना बनाने में कभी असफल नहीं होती हैं. वह भारत में सबसे प्रसिद्ध सेलिब्रिटी किड्स (Celebrity Kids) में से एक हैं. उनके फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved