मुंबई। जिनकी खूबसूरती (Beauty of Nargis) पर फिदा होकर डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल दे दिया था. वे पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थीं. उन्होंने कुछ और फिल्मों में लीड रोल निभाया, मगर वो जादू क्रिएट नहीं कर पाईं, जो पहली फिल्म में दिखा था. हम मशहूर एक्ट्रेस नरगिस फाखरी की बात कर रहे हैं, जिनकी सुपरहिट फिल्म ‘रॉकस्टार’ को भला कौन भूल सकता है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘रॉकस्टार’ कैसे मिली थी.
नरगिस (Nargis) फिल्म निर्माता फराह खान के साथ बातचीत कर रही थीं. फराह ने एक्ट्रेस को अपने यूट्यूब चैनल के लिए खाना बनाने के लिए अपने घर आमंत्रित किया था. व्लॉग में नरगिस ने झटपट एक सेहतमंद सब्जी बनाई. व्लॉग में फराह ने नरगिस से पूछा कि जब वह इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ‘रॉकस्टार’ में थीं, तब वह किस देश से थीं? इस पर नरगिस ने कहा, मैं उस समय डेनमार्क, कोपेनहेगन में रह रही थी.’
View this post on Instagram
रणबीर कपूर के साथ हिट हुई जोड़ी
नरगिस खुद को खुशकिस्मत मानती हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे (निर्माता) पोस्टर्स की वजह से मुझे ढूंढ रहे थे, इसलिए उन्होंने शूटिंग करने वाली भारतीय प्रोडक्शन कंपनी से मेरा ईमेल हासिल किया. यही किस्मत है.’ म्यूजिकल-रोमांटिक ड्रामा ‘रॉकस्टार ‘ में नरगिस फाखरी के साथ रणबीर कपूर, अदिति राव हैदरी, पीयूष मिश्रा, शेरनाज पटेल, कुमुद मिश्रा, संजना सांघी, आकाश दहिया और शम्मी कपूर अहम रोल में हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved