नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) और जर्मनी (Germany) की उनकी समकक्ष एनालेना बेयरबॉक (anlena barebock) के बीच सोमवार को होने वाली वार्ता में चीन के साथ भारत के संबंध (India’s relations with China) और यूक्रेन पर रूस के युद्ध (Russia’s war on Ukraine) के नतीजों पर चर्चा होने की संभावना है। बेयरबॉक दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को दिल्ली पहुंच रही हैं।
जर्मनी के दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, बेयरबॉक ऐसे वक्त में भारत की यात्रा कर रही हैं, जब यूक्रेन पर रूस के युद्ध के वैश्विक नतीजे सामने आ रहे हैं। बर्लिन में जर्मनी के संघीय विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो दिवसीय यात्रा के दौरान तेल, कोयला और गैस के अलावा ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग पर भी बातचीत की जाएगी।
दूतावास ने कहा, भारत के विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के साथ बेयरबॉक की वार्ता में चीन के साथ भारत के संबंधों के साथ ही यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध और उसके नतीजों पर चर्चा किए जाने की संभावना है, उदाहरण के लिए ऊर्जा क्षेत्र में।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved