नई दिल्ली। दिसंबर यानी साल का आखिरी महीना चल रहा है। कुछ ही दिनों बाद साल 2021 की विदाई हो जाएगी और 1 जनवरी से नए साल का उदय हो जाएगा। नया साल अपने साथ ढेर सारे बदलाव लेकर आएगा, जिनका असर हमारी जिंदगी पर पड़ने वाला है।
अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) के ग्राहक हैं तो आपको भी इस बदलाव का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि नए साल में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ग्राहकों को झटका लगने वाला है। 1 जनवरी 2022 से इस बैंक के खाताधारक को एक लिमिट से अधिक कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा।
ये नियम 1 जनवरी से ही लागू हो जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने चार बार कैश निकालना फ्री है। लेकिन इसके बाद हर निकासी पर ग्राहकों को कम से कम 25 रुपये एक्स्ट्रा देने होंगे।
क्या हुए बदलाव ?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved