– मुख्यमंत्री को रोजगार सहायक-आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन-पत्र भेंट कर व्यक्त किया आभार
भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि राज्य सरकार (state government) की जन-कल्याणकारी योजनाओं (public welfare schemes) के क्रियान्वयन में रोजगार सहायक (Employment Assistant), आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं (Anganwadi Workers and Helpers) की भूमिका महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार ने उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए हाल ही में उनके हितों में अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं।
मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में आँगनवाड़ी और रोजगार सहायकों के संगठन के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विश्वास कैलाश सारंग, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह और मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह भी मौजूद थीं।
मुख्यमंत्री को भेंट किया गया अभिनंदन-पत्र
तेंदूखेड़ा के मंडी प्रांगण में रोजगार सहायक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के संगठन ने हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा उनके हितों में की गई घोषणाओं के संदर्भ में उन्हें अभिनंदन-पत्र और स्मृति-चिन्ह भेंट किया।
मुख्यमंत्री का लाड़ली बहनों ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री चौहान का तेंदूखेड़ा के ग्राम हीरापुर, उमरपानी, भूरासुन्हेटी, टेकापार, ग्वारी तिराहा, मनकापुर तिराहा, भामा और अन्य स्थानों पर लाड़ली बहनाओं ने जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ग्राम भामा में ग्रामीणों की माँग पर शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकण्डरी स्कूल में परिवर्तित करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिये संकल्पित है। इसी के अनुरूप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू की गई है। इस योजना में पात्र बहनों के खाते में हर माह की 10 तारीख को नियमित रूप से 1000 रुपये की राशि अंतरित होती रहेगी। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ अब 21 वर्ष की विवाहित महिलाओं को भी मिलेगा। इसके लिये जल्द ही पोर्टल शुरू किया जाएगा।
जन-सेवा मित्रों से संवाद
मुख्यमंत्री ने जन-सेवा मित्रों से संवाद किया। उन्होंने शिवानी विश्वकर्मा से लोगों की राय जानी। शिवानी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित हो रही है। जन-सेवा मित्र राज्य शासन की योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने घोषणाओं का किया उल्लेख
मुख्यमंत्री ने जन-समुदाय को बताया कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय प्रतिमाह 10 हजार से बढ़ाकर 13 हजार रुपये किया गया है। मानदेय में इन्सेन्टिव के रूप में 1000 रुपये की वृद्धि प्रति वर्ष की जायेगी। मिनी आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 6500 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जायेगा। सहायिका से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता पर पदोन्नति के लिये 50 प्रतिशत पद आरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवानिवृत्त होने पर एक मुश्त एक लाख 25 हजार रुपये और सहायिकाओं को एक लाख रुपये उपलब्ध कराये जाएंगे। आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का शासकीय कर्मचारियों की तरह पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।
रोजगार सहायक के हितों में की गई घोषणा का उल्लेख
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में पिछले दिनों रोजगार सहायकों के हितों में की गई घोषणाओं का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायक को नौ हजार रुपये मासिक मानदेय के स्थान पर 18 हजार रुपये, सामान्य अवकाश सहित प्रसूति अवकाश, मातृत्व अवकाश के साथ ही पितृत्व अवकाश दिया जाएगा। पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50 प्रतिशत स्थान रोजगार सहायकों के लिये सुरक्षित रहेंगे।
तत्काल मिली दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता
मुख्यमंत्री ने अपने भ्रमण के दौरान जीरा बाई से संवाद किया। जीरा बाई ने बताया कि पिछले एक साल में उनके पति एवं दो बच्चों का देहान्त हो चुका है। घर में अब कमाई का कोई जरिया नहीं है। मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता दिखाते हुए जीरा बाई को तत्काल दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये। जिस पर रेडक्रॉस की ओर से दो लाख रुपये की सहायता जीरा बाई को प्रदान कर दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved