नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (corona virus) ने भारत समेत दुनिया के कई देशों में अपना कहर बरपाया (wreak havoc) है. हालांकि अब जैसे-जैसे कोरोना वायरस का संक्रमण (Infection) कम हो रहा है धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है. लोग देश-विदेश (home and abroad) में घूमने निकल रहे हैं. हालांकि कुछ देशों में अब भी एंट्री नहीं मिल रही है वहीं, कुछ देश शर्तों के साथ अपने इंटरनेशनल बॉर्डर (international border) को टूरिस्ट्स (tourists) के लिए खोल दिए हैं.
कई देशों ने कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर दिया है. अगर आप भी विदेश जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको अपना कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट, पासपोर्ट से लिंक कराना पड़ेगा. आइए जानते हैं कि आप कैसे अपने कोविड वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट को पासपोर्ट से लिंक करा सकते हैं.
कोविड सर्टिफिकेट हुआ अनिवार्य
आप अपने पासपोर्ट के साथ कोरोना सर्टिफिकेट को फटाफट लिंक करा लें, जिससे आपको आपके विदेश यात्रा के लिए कोई दिक्कत न हो. अगर आपने भी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं तो आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी आसानी से अपने कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को अपने पासपोर्ट से लिंक कर सकते हैं.
ये रही पूरी प्रक्रिया
कोविन सर्टिफिकेट
आपको बता दें कि आपका कोविन सर्टिफिकेट अब अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट पर आधारित होगा. यह फॉर्मेट अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से तय मानकों के आधार पर होगी. यह नया फीचर और जन्म तारीख का फॉर्मेट अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए तय WHO मानकों के अनुसार YY-MM-DD फॉर्मे में होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved