नई दिल्ली: ICICI Bank के अकाउंट होल्डर्स के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, 1 अगस्त से बैंक ने अपने कैश ट्रांजैक्शन, ATM इंटरचार्ज और चेकबुक चार्ज की दरों में बदलाव किया है. ये बदलाव बैंक के सभी घरेलू सेविंग अकाउंट होल्डर्स पर लागू होंगे. ICICI Bank बैंक ने बताया कि कैश ट्रांजैक्शन चार्जेस की सीमा में बदलाव अकाउंट के टाइप के आधार पर होगा. आपका अकाउंट किस टाइप का है इस पर चार्जेज निर्भर करेंगे. नए नियम 1 अगस्त, 2021 से लागू होंगे.
ICICI Bank ने अपने चार्जेस बदले
गौरतलब है कि अभी ICICI Bank अपने खाताधारकों को साल में 20 लीव्स वाली चेकबुक फ्री में देता है, इसके बाद अगर और लीव्स चाहिए तो 10 लीव्स वाली चेकबुक के लिए ग्राहकों को अब तक 20 रुपये देने होते हैं. लेकिन अब उन्हें साल में 25 लीव्स वाली चेकबुक फ्री मिलेगी, इसके बाद के चार्जेस में कोई बदलाव नहीं है. यानी 10 लीव्स के लिए 20 रुपये देने होंगे.
ICICI Bank ने कैश डिपॉजिट चार्ज में भी बदलाव किया
कहीं भी कैश डिपॉजिट – अगर आप ICICI bank की ब्रांच में जमा करते हैं तो 5 रुपये प्रति हजार रुपये या उसका हिस्सा, न्यूनतम 150 रुपये होगा.
कैश रिसाइकलर मशीन- इसके जरिए जमा करने पर किसी कैलेंडर महीने के पहले कैश डिपॉजिट के लिए कोई चार्ज नहीं, उसके बाद महीने में, 5 रुपये प्रति हजार रुपये या उसके हिस्से, न्यूनतम 150 रुपये होगा.
ATM Interchange चार्जेस
1. अगर आप किसी गैर- ICICI Bank ATM से कैश निकालते हैं तो 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलुरु और हैदराबाद) में एक महीने में पहले तीन ट्रांजैक्शन फ्री होंगे. इस वित्तीय और गैर वित्तीय दोनों तरह के ट्रांजैक्शन शामिल हैं.
2. बाकी दूसरी लोकेशंस के लिए महीने में पहले 5 लेन-देन फ्री होंगे. इसके बाद किसी भी वित्तीय लेन-देन पर 20 रुपये का चार्ज लगेगा, और किसी भी गैर-वित्तीय लेन-देन पर 8.5 रुपये का चार्ज लगेगा. अभी इन पर कोई चार्ज नहीं लगता है.
कैश ट्रांजैक्शन चार्ज (जमा और निकासी दोनों)
ICICI Bank रेगुलर प्लस सैलरी अकाउंट
एक महीने में पहले 4 ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इसके बाद प्रति 1000 रुपये के ट्रांजैक्शन पर 5 रुपये चार्ज देना होगा, न्यूनतम 150 रुपये.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved