विभागीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा भोपाल में बुलाई बैठक में प्रमुख सचिव सहित इंदौर के सभी आला अधिकारी रहेंगे मौजूद
इंदौर। आज दोपहर 12 बजे से भोपाल में नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) की मौजूदगी में इंदौर से जुड़े 27 बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों (IMP Project) के अलावा अन्य विषयों पर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, जिसमें प्रमुख सचिव के अलावा महापौर, कलेक्टर सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इंदौर के प्रस्तावित मास्टर प्लान 2041 (master plan 2041), बायपास की सर्विस रोड और कंट्रोल एरिया, नेहरू स्टेडियम का कायाकल्प, टीडीआर पॉलिसी में रीसिविंग झोन का चयन, एबी रोड पर बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर, सुपर कॉरिडोर पर प्रस्तावित कन्वेंशन सेंटर और मेट्रो प्रोजेक्ट सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे। इसमें हुकुमचंद मिल के साथ रीडेंसीफिकेशन के भी कुछ प्रोजेक्ट शामिल हैं। एक तरफ लोकसभा चुनाव की तैयारी जोर-शोर से चल रही है, दूसरी तरफ एक-दो दिन में ही चुनावी घोषणा और आचार संहिता की सुगबुगाहट भी है। उसी बीच इंदौर के विकास से जुड़े 27 महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों को लेकर विभागीय मंत्री विजयवर्गीय ने एक बड़ी बैठक आयोजित की है, जिसमें इन प्रोजेक्टों से जुड़ी मैदानी दिक्कतों के साथ-साथ अभी तक हुई प्रगति और क्या संशोधन किए जाना है उस पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा। इंदौर बायपास की सर्विस रोड को फोरलेन तो किया ही जाना है, वहीं 45 मीटर के मौजूदा कंट्रोल एरिया को भी नए सिरे से निर्धारित करना है। शासन के पास कंट्रोल एरिया को साढ़े 22 मीटर निर्धारित करने का प्रस्ताव लम्बित पड़ा है। अब आज की बैठक में इस पर भी चर्चा की जाएगी। हालांकि कल देर रात जो तबादला सूची आई उसमें निगमायुक्त भी प्रभावित हुए हैं। टीडीआर, ऑनलाइन, बिल्डिंग प्लान, कम्पाउंडिंग, आउटर रिंग रोड, नए फ्लायओवरों, टीपीएस योजनाएं सहित नेहरू स्टेडियम रीडवपमेंट सहित अन्य प्रोजेक्टों पर बात होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved