नई दिल्ली । भारतीय किसान यूनियन(Bhartiya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Leader Rakesh Tikait)ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. दरअसल, पंजाब में AAP की सरकार है, जहां किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर महीनों से धरने पर बैठे हैं. टिकैत के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और शहर के वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल भी था.
पीटीआई के मुताबिक किसान नेता टिकैत ने कहा कि उन्होंने वकीलों के कल्याण की मांग करते हुए अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी, जिसमें एक अदालत से दूसरी अदालत में आने-जाने के लिए परिवहन सुविधा भी शामिल है. टिकैत ने कहा कि कुछ चीजें हैं, जिन्हें पार्टी के सत्ता में लौटने के बाद कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी जाएगी.
इससे पहले केजरीवाल ने भाजपा पर पंजाब के किसानों से बात नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने ये भी दावा किया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार नीति की आड़ में “पिछले दरवाजे” से पूर्व में निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों को लागू करने की तैयारी कर रही है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक @ArvindKejriwal जी और संघर्षशील किसान नेता @RakeshTikaitBKU जी के बीच सार्थक मुलाक़ात।
किसानों और वकीलों के मुद्दों पर हुई चर्चा। pic.twitter.com/B7H0s7eDGO— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 3, 2025
वहीं, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसान नेता राकेश टिकैत और अरविंद केजरीवाल के बीच बहुत अच्छी बैठक हुई. उन्होंने बताया कि इस बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता के.सी. मित्तल के साथ वकीलों से संबंधित कुछ मुद्दों पर चर्चा की गई.
राकेश टिकैत और केजरीवाल की मीटिंग ऐसे समय पर हुई है जब पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाले खनौरी बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब में बड़ी संख्या में किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रही है
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved