प्रयागराज: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल पूर्वी उत्तर प्रदेश की दो दिवसीय बैठक प्रयागराज में शुरू हो गई है. प्रयागराज के वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल गौहनिया में हो रही बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत, सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी समेत प्रमुख केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद हैं. स्वयं सेवकों के कार्यों की समीक्षा हुई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के पहले दिन शुरुआती दो सत्रों में लॉकडाउन के दौरान स्वयं सेवकों की तरफ से किए गए कार्यों की समीक्षा हुई. इस दौरान प्रांतों के पदाधिकारियों ने अपने काम गिनाए. खाना, कपड़ा, अनाज वितरण के साथ ही इलाज और वाहनों की व्यवस्था के बारे में बताया गया. बैठक में संघ के पदाधिकारियों ने लोगों को सहायता करने, आत्मनिर्भर बनाने और सक्रिय होने के निर्देश दिए.
सम सामयिक विषयों पर हुई चर्चा
बैठक में सरसंघचालक डॉ मोहनराव भागवत और अन्य पदाधिकारियों ने स्वयं सेवकों की तरफ से किए गए कामों को सराहा. उन्होंने कहा कि सभी स्वयं सेवक सामाजिक सहभागिता के जरिए लोगों की मदद करें और उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग दें. बैठक में समीक्षा के बाद दूसरे सम सामयिक विषयों पर भी चर्चा हुई. सामाजिक समरसता बढ़ाने, परिवार और कुटुंब की अवधारणा को बढ़ाने, स्वदेशी, गोरक्षा और पर्यावरण जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्याथ भी शामिल हुए हैं. सोमवार को अंतिम दिन लव जिहाद, धर्मातरण, राम मंदिर निर्माण की भव्यता और उसमें जन सहभागिता बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है. अंतिम दिन समापन सत्र में संघ प्रमुख मोहन भागवत अपना संदेश देंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved