नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में कोरोना के बिगड़ते हालात पर शनिवार देर रात विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें इस आपदा से निटपने के लिए कई आदेश दिए. पीएम (PM Modi) ने बैठक में कहा कि देश में कोरोना दवाओं(Corona Medicine) की कमी को पूरी करने कि लिए पूरी ताकत के साथ काम करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने इस बैठक में कहा कि कोरोना मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. भारत की फार्मास्युटिकल उद्योग विभिन्न दवाओं की कमी को पूरी करने के लिए पूरी ताकत के साथ काम करना चाहिए. बता दें कि देश में रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कमी को लेकर विपक्षी दल निशाना साध रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के साथ राज्यपालों और उपराज्यपालों के साथ बैठक कर कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा की थी. इससे पहले वह मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठकें कर चुके हैं. देश में शनिवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है, वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved