इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज आज रात इंदौर (Indore) पहुंच रहे हैं। अभी उनका कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन भाजपा संगठन के सूत्रों का कहना है कि इंदौर में एक बड़ी बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर (National level) के पदाधिकारी भाग लेंगे। फिलहाल स्थानीय नेताओं को भी इस बैठक की जानकारी नहीं दी गई है और न ही उन्हें बुलाया गया है।
जिला प्रशासन को अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री (Chief Minister) भोपाल से सीधे रात 8 बजे इंदौर (Indore) पहुंचेंगे। साढ़े 8 बजे से उनके स्थानीय कार्यक्रमों की जानकारी है। बताया जा रहा है कि ये कार्यक्रम सार्वजनिक न होकर भाजपा संगठन से संबंधित रहेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव (Muralidhar Rao) भी इंदौर आ सकते हैं या फिर वे अलग से इंदौर (Indore) आएंगे।
इनके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत तथा सहसंगठन मंत्री हितानंद के भी इंदौर आने की सूचना है। संगठन के विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि इंदौर (Indore) में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी जा रही है। ये बैठक आज रात को ही किसी स्थान पर होना है, लेकिन स्थानीय नेताओं तक को इसकी जानकारी नहीं दी गई है। अचानक इंदौर में प्रदेश संगठन के उच्च पदाधिकारियों की बैठक होना और उसमें मुख्यमंत्री (Chief Minister) का शामिल होना कई राजनीतिक अटकलों को जन्म दे रहा है। हालांकि इस संबंध में न तो संगठन के किसी पदाधिकारी ने कुछ बोला और न ही विधायकों ने। इंदौर संभाग प्रभारी एवं प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने भी ऐसी किसी बैठक के बारे में अनभिज्ञता जताई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved