नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में आज नीति आयोग (NITI Aayog) की अहम बैठक (meeting) होने जा रही है. लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया है. इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी बैठक में शामिल नहीं होने जा रहे हैं.
केसीआर ने कई मुद्दों को लेकर बैठक का बायकॉट किया है. उन्होंने कहा, ‘मुझे नीति आयोग की 7वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेना जरूरी नहीं लग रहा है. मैं केंद्र सरकार के विरोध के मजबूत स्तंभ के रूप में खुद को बैठक से दूर कर रहा हूं. केंद्र राज्यों के साथ भेदभाव करता है. और भारत को मजबूत और विकसित देश बनाने के सामूहिक प्रयास में भागीदारी नहीं करता’.
केसीआर ने बकायदा पत्र लिखकर मीटिंग में न आने की वजह बताई हैं. उन्होंने पत्र में लिखा, ‘हमारे देश के समान विकास को सुनिश्चित करने के लिए और राज्यों को केंद्र के साथ एक मंच पर लाने के लिए नीति आयोग शुरू किया गया था. नीति आयोग की पहल के पीछे एक और उद्देश्य यह था कि मजबूत राज्य ही एक मजबूत राष्ट्र बना सकते हैं. लेकिन हाल की घटनाओं से अहसास हो रहा है कि भारत सरकार जानबूझकर किए गए कामों से संघीय ढांचे को नष्ट किया जा रहा है’.
नीति आयोग ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
KCR के बयान के बाद नीति आयोग ने प्रतिक्रिया देते हुए बैठक के बायकॉट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. आयोग ने कहा,’नीति आयोग को सहकारी संघवाद के जनादेश के साथ एक संस्था के रूप में स्थापित किया गया था. इस आधार पर कि मजबूत राज्य एक मजबूत राष्ट्र बनाते हैं. राज्यों के साथ मिलकर काम करने के लिए पहले ही कई उपाय किए जा चुके हैं’.
कई मुद्दों का समाधान किया: नीति आयोग
आयोग ने कहा कि पिछले साल में ही नीति आयोग के उपाध्यक्ष/सदस्यों द्वारा राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ 30 से ज्यादा बैठकें की जा चुकी हैं. इन बैठकों ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के साथ राज्यों से संबंधित कई मुद्दों का समाधान किया है और नीति आयोग और राज्यों के बीच अधिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त किया है. उपाध्यक्ष नीति आयोग के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य से संबंधित विकास के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए 21 जनवरी 2021 को हैदराबाद में तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी.
क्यों शामिल नहीं हो रहे नीतीश?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे. नीतीश पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव आए थे. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश हाल ही में कोरोना से उबरे हैं. ऐसे में वे बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे.
PM मोदी करेंगे अध्यक्षता
इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे. बैठक में केंद्र और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के बीच सहयोग और एक नई दिशा में काम करने के लिए तालमेल बैठाने को लेकर रणनीति तय की जाएगी. बैठक के एजेंडे में फसल विविधीकरण और तिलहन- दालों और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी शासन समेत अन्य मुद्दे शामिल हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved