देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ (Oath as Chief Minister of Uttarakhand) लेने के बाद पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ पहली बैठक (first meeting with cabinet) की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहली मंत्रिमंडल बैठक में अहम निर्णय लिए गए हैं। बैठक में युवाओं और राज्य से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। हालांकि मंत्रिमंडल बैठक की ब्रीफिंग सोमवार को की जाएगी।
रविवार रात सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई। शासकीय प्रवक्ता व मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि देर रात चली मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। यह निर्णय राज्य के युवाओं के हित और प्रदेश की आवश्यकता को देखते हुए लिए गए हैं। निश्चित ही राज्य को इन निर्णयों से लाभ मिलेगा। मंत्रिमंडल की आज ब्रीफिंग नहीं गई। सोमवार को 11 बजे ब्रीफिंग की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved