नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बृहस्पतिवार को कहा कि चार गुजराती महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi), सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel), मोरारजी देसाई (Morarji Desai) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भारत के आधुनिक इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान (significant contribution) दिया है। शाह श्री दिल्ली गुजराती समाज के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही आज पूरी दुनिया में भारत का यश फैल रहा है।
शाह ने कहा, गांधी के कारण देश को आजादी मिली, सरदार पटेल के कारण देश एक हुआ, मोरारजी देसाई के कारण देश का लोकतंत्र पुनर्जीवित हुआ और नरेंद्र मोदी के कारण दुनियाभर में भारत का नाम रौशन हुआ है। इन चारों गुजराती हस्तियों ने बहुत बड़े काम किए हैं और ये पूरे देश के गौरव हैं। गुजराती समुदाय देश और दुनिया भर में मौजूद है। दिल्ली में रह रहे गुजरातियों को उनकी संस्कृति और सभ्यता से जोड़े रखने के साथ ही इस संस्था ने उन्हें देश और समाज की सेवा के लिए प्रेरित करने का काम किया है। गृह मंत्री ने समारोह में मौजूद लोगों को 125 साल पूरे होने पर बधाई दी।
देश ने हासिल की कई उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि गुजराती समुदाय ने गुजरात के सार को बनाए रखा है। साथ ही उसे बढ़ावा दिया है और अपनी संस्कृति को संरक्षित किया है। दिल्ली में हर समुदाय के लोग रहते हैं और गुजराती समुदाय भी शहर में व्यवस्थित तरीके से रह रहा है। शाह ने प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
उन्होंने कहा कि 2014 में जब मोदी प्रधानमंत्री बने थे तब भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी और आज नौ साल बाद भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। गृह मंत्री ने कहा कि अब आईएमएफ सहित कई एजेंसियां भारत की अर्थव्यवस्था को एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखती हैं। मोदी के निर्णायक नेतृत्व में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर भारत ने दुनिया को संदेश दिया कि भारत की सीमाओं से कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकता।
दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक बना भारत
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक बन गया है। भारत स्टार्टअप के क्षेत्र में तीसरे और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के मामले में चौथे स्थान पर है। प्रधानमंत्री ने बिना किसी हिंसा की खबर के जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने का काम किया। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति बनाई, जिसके परिणामस्वरूप नौ साल में एक भी बड़ी आतंकवादी घटना नहीं हुई। मोदी सबके हैं और सब उनके हैं और यह सबके लिए गर्व की बात है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved