img-fluid

आत्मनिर्भर मप्र की कल्पना साकार करने में करदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान

January 18, 2022

  • उदयोग-व्यापार समुदाय से 2022-23 बजट पर हुई चर्चा

भोपाल। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि भारत को 5 ट्रिलियन की अर्थ-व्यवस्था बनाने और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में करदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि बेहतर कराधान व्यवस्था और संग्रहीत करों से सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो पाता है। वित्त मंत्री प्रशासन अकादमी में वर्ष 2022-23 का प्रदेश को बजट तैयार करने की प्रक्रिया में करदाताओं, कर विशेषज्ञों और उद्योग एवं व्यापार क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बजट पूर्व चर्चा कर रहे थे। देवड़ा ने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद सभी के सहयोग से वित्तीय वर्ष 2020-21 में जीएसटी, वेट और वृत्ति कर से 32 हजार 764 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ । चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में 38082 करोड़ की राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में भी सबका सहयोग महत्वपूर्ण और सराहनीय रहेगा।



जीएसटी रिटर्न भरने में मध्यप्रदेश अग्रणी पांच राज्यों में
वित्त मंत्री ने समय पर कर भरने और प्रदेश के विकास के प्रति संवेदनशील रहने के लिये करदाताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि समय पर रिटर्न और जीएसटी का भुगतान करने से मध्यप्रदेश ने जीएसटी रिटर्न फाइल करने में देश के अग्रणी पाँच राज्यों में स्थान बना लिया है। वित्त मंत्री ने कहा कि वित्तीय संसाधनों के प्रबंधन और अनुशासन में प्रथम स्थान पाने के लिये निरंतर प्रयास जारी रखना होगा। वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट निर्माण के लिये आपके सुझाव अमूल्य साबित होंगे। व्यावसायिक गतिविधियों को और ज्यादा गतिशील बनाने में आपके अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी के संबंध में प्राप्त सुझावों को जीएसटी काउंसिल के सामने रखा जायेगा। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि करदाताओं के महत्वपूर्ण सुझावों से अर्थ-व्यवस्था को गति देने में मदद मिलेगी। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन से आये उद्योग समूहों, कर सलाहकार, चार्टर्ड अकाउंटेंट ने अपने सुझाव रखे। प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर दीपाली रस्तोगी, सचिव वित्त ज्ञानेश्वर पाटिल, आयुक्त वाणिज्यिक कर लोकेश कुमार जाटव, उप आयुक्त सीजीएसटी पराग अग्रवाल उपस्थित थे। अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर राघवेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।

Share:

अब नेशनल हाईवे पर बिना रुके दौड़ेगी इलेक्ट्रीक कारें

Tue Jan 18 , 2022
राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर 25 किलोमीटर पर इसकी सुविधा हो 100 किमी के एरिया में कम से कम एक फास्ट चार्जिंग सुविधा मुहैया कराई जाएगी। भोपाल। देश में इलेक्ट्रिक कारों के प्रचलन को बढ़ाने की राह में सबसे बड़ी बाधा पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन की सुविधा का नहीं होना है। केंद्र सरकार ने इस समस्या के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved