img-fluid

Importance of of Mole: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शरीर पर बने तिल में छिपा होता है भविष्य का राज

July 12, 2021

 

ई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक हमारे शरीर पर बने ये तिल (Mole) अनायास नहीं होते बल्कि इनमें हमारे भविष्य का राज (secret of the future) छिपा होता है. आइए जानते हैं कि शरीर के विभिन्न हिस्सों में बने तिल (Mole) का क्या महत्व होता है.

प्रेमी स्वभाव के होते हैं ऐसे लोग

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आपके  माथे पर तिल (Mole) है तो इसका मतलब ये है कि शुरुआत में संघर्ष करने के बाद आप धनवान हो सकते हैं. वहीं होंठों पर तिल होने का अर्थ है कि व्यक्ति बहुत ज्यादा प्रेमी स्वभाव का है. ऐसे लोगों के एक से ज्यादा लोगों के साथ प्रेम संबंध होते हैं. अगर आपके गालों पर तिल (Mole) है तो ये आपकी आकर्षण क्षमता को मजबूत करता है. ऐसे लोग आकर्षक होने के साथ बहुत ही धनवान होते हैं.

पारिवारिक समस्या उठानी पड़ती हैHave family problems

जिन लोगों के सीने पर तिल (Mole) होते हैं, उन्हें पारिवारिक बाधाओं का सामना करना पड़ता है. परिवार के लोगों के साथ तालमेल को लेकर दिक्कतें उठानी पड़ती है. पैरों के तलवे का तिल व्यक्ति को हमेशा घर से दूर ले जाता है. हालांकि ऐसे लोगों को जीवन में बड़ी सफलता भी मिलती है. वहीं पेट पर तिल वाले लोग बहुत धनवान होते हैं. हालांकि ऐसे लोगों का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता है.

लाल तिल सौभाग्य और दुर्भाग्य का कारणRed mole the cause of good luck and misfortune

हमारे शरीर पर काले तिल के अलावा लाल तिल (Mole) भी होते हैं. ये शरीर पर अवस्थिति के अनुसार सौभाग्य और दुर्भाग्य दोनों के प्रतीक होते हैं. अगर लाल तिल चेहरे पर होता है तो ऐसे व्यक्ति का वैवाहिक जीवन संकटग्रस्त रहता है. वहीं भुजाओं पर लाल तिल का होना आर्थिक मजबूती लाता है. सीने पर लाल तिल वाले व्यक्ति की विदेश जाकर धन कमाने की संभावना बन जाती है.

हाथ के बीचोंबीच तिल संपन्नता का कारणThe reason for prosperity of mole in middle of hand

अगर हमारे हाथ के बीचोंबीच तिल (Mole) हो, जो किसी पर्वत पर ना हो तो ये संपन्नता देता है. अगर पर्वत पर या उंगलियों पर तिल है तो ये दुर्भाग्य का कारण बनता है. तिल जिस पर्वत पर होता है, उस पर्वत को खराब करता है. वह जिस उंगली पर होता है, उस ग्रह को भी कमजोर करता है. इसके अलावा, हथेलियों के पीछे की तरफ तिल वाले व्यक्ति बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं.

ऐसे लोगों का जीवन होता है संघर्षशीलThe life of such people is a struggle

जिन लोगों की नाक पर तिल (Mole) होता है. ऐसे व्यक्तियों के जीवन में संघर्ष बढ़ता चला जाता है. होंठ के ऊपर तिल वाला व्यक्ति लोगों में काफी लोकप्रिय होते हैं. हालांकि ऐसे लोग चुनिंदा लोगों को ही अपना मानते हैं. जिन लोगों की नाक के नीचे तिल होता है, ऐसे लोग कम लोगों के साथ घुलना-मिलना पसंद करते हैं. 

Share:

कोरोना के आगे……..

Mon Jul 12 , 2021
– व्योमेश चित्रवंश वर्तमान समय बड़े मुश्किलों का है। इस तरह की आपदा के बारे मे संभवतः हम मे से किसी ने कल्पना भी नही की थी। फिल्मों व उपन्यासों की बात छोड़ दिया जाए तो यह चीन जनित मानव आपदा कोरोना हमारे देश ही नही मानव जाति की सबसे बड़ी त्रासदी के रूप में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved