उत्तर 24 परगना । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने कहा कि सीएए लागू करना (Implementing CAA) अधिकार छीनने का खेला है (Is A Game of Snatching Rights) ।
उत्तर 24 परगना में एक रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीएए लागू होने को लेकर कहा केंद्र सरकार ने कल सीएए लागू किया, मुझे संदेह है कि इनके द्वारा लाया गया क़ानून वैध भी है या नहीं। इसे लेकर केंद्र सरकार की स्पष्टता नहीं है। 2019 में असम में एनआरसी के नाम पर 19 लाख में से 13 लाख बंगाली हिंदू को लिस्ट से हटा दिया गया था, कई लोगों ने आत्महत्या की थी।
मैं पूछती हूं, अगर वे लोग दर्खास्त करेंगे तो क्या उन्हें नागरिकता मिलेगी? उनके बच्चे का भविष्य क्या होगा? उनकी संपत्ति का क्या होगा?इससे आपके सभी अधिकार छीन लिए जाएंगे, आपको अवैध घोषित कर दिया जाएगा। आपके पास कोई अधिकार नहीं बचेगा। यह अधिकार छीनने का खेला है। आपको डिटेंशन कैंप में ले जाया जाएगा। आप(केंद्र सरकार) सुन लें मैं बंगाल से किसी को भी जाने नहीं दूंगी ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved