लखनऊ (Lucknow) । श्रीरामलला (Shriramlala) की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या (Ayodhya) का आसमान तो अभेद्य होगा ही जमीन के भी चप्पे-चप्पे पर नज़र रहेगी। हर कोने पर खुफिया दस्तों के अलावा एनएसजी के स्नाइपर ब्लैक कैट कमांडो (sniper black cat commando) मुस्तैद रहेंगे। साथ ही दो एंटी ड्रोन सिस्टम (anti drone system) को तैनात कर दिया गया है। कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका के मद्देनज़र तुरंत कार्रवाई कर अनहोनी की हर मंशा को नाकाम कर दिया जाएगा। अयोध्या और उसके आसपास के जिलों के चारों ओर से ऐसा घेरा बना दिया गया है कि कहीं से भी कोई खुराफाती तत्व मंसूबे को अंजाम नहीं दे सकेगा।
हर शख्स की हो रही चेकिंग
डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि हर व्यक्ति की फ्रिस्किंग के साथ चेकिंग के निर्देश हैं। 13000 से ज्यादा पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। इसमें 26 कंपनी पीएसी और सात कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। एनएसजी और एसपीजी ने अपने-अपने कमांडो दस्ते तैनात किए हैं। एनएसजी की दो आतंक विरोधी स्नाइपर कमांडो टीमें मंदिर और इसके हर ओर चारों दिशा में मुस्तैद रहेंगी।
सेक्टरों में बांटा शहर
प्रशांत कुमार ने बताया कि हर इलाके को सेक्टर में बांट दिया गया है। पूरी अयोध्या चार जोन में बांटी गई है। हर जोन एक सर्किलनुमा सुरक्षा घेरा है। जिसमें हर जोन की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की दी गई है। पूरे जोनों में 17 वरिष्ठ आईपीएस, 24 सहायक पुलिस अधीक्षकों समेत 41 आईपीएस, 44 एएसपी, 140 डीएसपी, 208 इंस्पेक्टर,1196 सब-इंस्पेक्टर, 83 घुड़ सवार सब-इंस्पेक्टर, 4350 सिपाही, 590 मुख्य आरक्षी, 130 यातायात पुलिस, 325 यातायात मुख्य आरक्षी के अलावा 2700 पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं।
ट्रेनों में भी चौकसी
अयोध्या आने वाली ट्रेनों की भी सघन चेकिंग की जा रही है। जीआरपी ने दो इंस्पेक्टर, 40 सब-इंस्पेक्टर, 150 मुख्य आरक्षी 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं।
50 किमी के दायरे में आसमान पर रखी जाएगी नज़र
आसमान से कहीं कोई गड़बड़ी न की जा सके लिहाजा मंदिर के आसपास 50 किमी के दायरे में आसमान पर नज़र रखी जा रही है। प्रशांत कुमार के मुताबिक दो एंटी ड्रोन सिस्टम को लगाया गया है। साथ ही 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे अयोध्या और उसके आसपास के इलाके में नज़र रख रहे हैं। इन्हें कमांड कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। आतंकी साइबर अटैक न कर सकें लिहाजा 10 वाहन लोडेड जैमर लगाए गए हैं। सामानों की एक्सरे जांच के लिए छह वाहन तैनात हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अलावा यूपी एटीएस और एसटीएफ के ब्लैक कैट कमांडो की टीमें तैनात हैं। इसके अलावा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के दस्ते मुस्तैद हैं।
क्या बोले अफसर
यूपी के डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि अयोध्या के हर इंट्री प्वाइंट के साथ ही आसपास के जिलों के इंट्री प्वाइंट का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है। सब जगह चेकिंग बैरियर मुस्तैद किए गए हैं। किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved