• img-fluid

    दो बार लगा महाभियोग, अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर सबसे उम्रदराज व्‍यक्ति होंगे; डोनाल्ड ट्रंप की जीत क्‍यों अहम

  • November 07, 2024

    वॉशिंगटन । अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव (america presidential election)संपन्न हुआ। रिपब्लिकन उम्मीदवार(Republican candidates) डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल (donald trump won)कर ली है। वहीं, उपराष्ट्रपति रहीं डेमोक्रेट नेता कमला हैरिस को हार का सामना करना पड़ा। ट्रंप की चुनावी जीत कई मायनों में इतिहास बनाने वाली थी, जबकि हैरिस को हराने से अन्य पहली बार ऐसा नहीं हो पाया। वह देश की पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई महिला राष्ट्रपति होतीं।

    ट्रंप सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं

    78 साल की उम्र में ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं। 20 जनवरी, 2025 को शपथ लेने के समय वे 2020 में शपथ लेने वाले जो बाइडन से कुछ महीने बड़े होंगे। ट्रंप के साथी 40 वर्षीय जेडी वेंस तीसरे सबसे कम उम्र के उपराष्ट्रपति होंगे।

    दूसरी बार किसी ने लगातार दो कार्यकाल नहीं जीते


    कई अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने एक से ज़्यादा कार्यकाल पूरे किए हैं और ट्रंप भी इस समूह में शामिल हो गए हैं। वे 45वें राष्ट्रपति थे और अब 47वें होंगे। लेकिन सिर्फ एक अन्य राष्ट्रपति ने ही ट्रंप की तरह कार्यकाल पूरा किया है। वह ग्रोवर क्लीवलैंड थे, जिन्होंने 1884 के चुनाव के बाद 22वें राष्ट्रपति के रूप में और 1892 के अभियान के बाद 24वें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।

    गंभीर अपराधों के लिए दोषी

    ट्रंप गंभीर अपराध के लिए दोषी ठहराए जाने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की कतार में हैं। मई में, न्यूयॉर्क की जूरी ने उन्हें एक पोर्न अभिनेता को चुप रहने के लिए पैसे देकर 2016 के चुनाव को अवैध रूप से प्रभावित करने की योजना के सभी 34 आरोपों में दोषी पाया, जिसने कहा था कि दोनों के बीच संबंध भी रहा।

    दो बार महाभियोग लगाया गया

    ट्रंप पहले से ही अमेरिकी इतिहास में एकमात्र राष्ट्रपति हैं, जिन्हें पद पर रहते हुए दो बार महाभियोग की कार्यवाही का सामना करना पड़ा है। प्रत्येक मामले में, उन्हें सभी मामलों में सीनेट द्वारा बरी कर दिया गया था।

    Share:

    Trump Musk : ट्रंप के जीतते ही एलन मस्क की दौलत में भारी उछाल, एक ही दिन में कमाए 26.5 अरब डॉलर

    Thu Nov 7 , 2024
    वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव(US Presidential Election) में डोनाल्ड ट्रंप के जीतते (Donald Trump wins)ही एलन मस्क (elon musk)पर डॉलर की बारिश (Rain of dollars)होने लगी। मस्क की दौलत एक ही दिन में 26.5 अरब डॉलर (2,442,670 करोड़ रुपये) उछलकर 290 अरब डॉलर पर पहुंच गई। अगर यह उछाल आज भी जारी रही मस्क 300 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved