img-fluid

ट्रंप के टैरिफ वॉर का असर, चीनी एयरलाइंस ने बनाए गए बोइंग जेट को अमेरिका को वापस लौटाया

  • April 22, 2025

    नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) द्वारा शुरू किए गए टैरिफ वॉर (Tariff War) का असर दिखने लगा है। चीनी एयरलाइन (Chinese Airlines) द्वारा इस्तेमाल करने के लिए बनाए गए बोइंग जेट को एयरलाइन ने वापस उसके सिएटल स्थित अमेरिकी बेस पर भेज दिया है। अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग द्वारा बनाए गए इस विमान को चीन की जियामेन एयरलाइंस द्वारा इस्तेमाल किया जाना था। यह विमान पिछले महीने ही शंघाई के करीब स्थित एयरलाइन बेस पर पहुंचा था।

    रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक चीन से उड़ान भरकर अमेरिका पहुंचे इस विमान के ऊपर जियामेन का कलर लगा हुआ था। अपनी इस यात्रा के दौरान यह विमान गुआम और हवाई में ईंधन भरवाने के लिए भी रुका था। इससे पहले अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी को इस सप्ताह की शुरुआत में चीन द्वारा विमान आयात पर प्रतिबंध लगाने की खबर मिली थी। चीन द्वारा लगाया गया यह आयात प्रतिबंध राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जवाबी टैरिफ की कार्रवाई का हिस्सा है, हालांकि कंपनी के सूत्रों के मुताबिक अभी भी नियमों को लेकर स्थिति साफ नहीं है।


    बोइंग का 737 मैक्स मॉडल अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले मॉडल्स में से एक है। चीन से इसकी वापसी इस क्षेत्र में अमेरिकी निर्यात में आई गिरावट और नए विमानों की डिलवरी में आने वाली नई दिक्कतों का संकेत देती है।

    इस मामले के जानकार लोगों के मुताबिक दोनों देशों के बीच टैरिफ में बदलाव से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है। अगर इसे जल्दी ही नहीं सुलझाया गया तो कई विमानों की डिलीवरी अधर में लटक सकती है। बोइंग के जेट और एयक्राफ्ट की कीमत कई मिलियन डॉलर्स में होती है ऐसे में उन पर इतना ज्यादा टैरिफ देना किसी भी कंपनी के लिए फायदेमंद नहीं होगा। ऐसे में कई एयरलाइंस के सीईओ ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि इतना ज्यादा टैरिफ देने से बेहतर है कि हम विमानों की डिलीवरी को ही टाल दें।

    Share:

    UP के चित्रकूट में BJP नेता के बेटे को पुलिसकर्मियों ने पीटा, तोड़ दिया हाथ, कार्यकर्ताओं ने थाना में किया हंगामा

    Tue Apr 22 , 2025
    चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot of UP) के मऊ कस्बे (Mau town) में चौराहे पर भाजपा नेता संदीप त्रिपाठी (BJP leader Sandeep Tripathi) के बेटे आदित्य को दरोगा और सिपाहियों ने पीट दिया। उसका एक हाथ तोड़ दिया। आदित्य का कसूर इतना था कि उसने अपनी बाइक का हार्न कई बार बजा दिया। चौराहे पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved