लंदन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर टैरिफ लगाने के फैसले के बाद पूरी दुनिया में उथल-पुथल का माहौल है। इस माहौल के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर सोमवार को बड़ा एलान करने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को कीर स्टार्मर देश के नाम संबोधन देंगे, जिसमें वे वैश्विकरण के युग के अंत का एलान कर सकते हैं।
साल 1991 में सोवियत संघ के पतन के बाद दुनिया में वैश्विकरण की शुरुआत हुई थी। बीते कई दशकों में वैश्विकरण खूब फला-फूला और इसने दुनियाभर के बाजारों को खोल दिया। हालांकि अब ट्रंप द्वारा जिस तरह से पारस्परिक टैरिफ लगाने का एलान किया है, उससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता का दौर शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को स्टार्मर वैश्विकरण के खत्म होने का एलान कर सकते हैं।
स्टार्मर ट्रंप के टैरिफ लगाने के फैसले से नाराज हैं और उनका मानना है कि इससे नए युग की शुरुआत हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार्मर ने कहा है कि वैश्विकरण अब बहुत से लोगों को कोई फायदा नहीं पहुंचा पा रहा है। हम ये नहीं मानते कि व्यापार युद्ध इसका जवाब है, लेकिन ये मौका है ये दिखाने का कि अलग रास्ता भी हो सकता है।
स्टार्मर का मानना है कि अब टैरिफ लगाए जाने के बाद विभिन्न देश अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने और घरेलू उत्पादन पर फोकस कर सकते हैं। कीर स्टार्मर की तरह ही एचएसबीसी के प्रमुख सर मार्क टकर भी मानते हैं कि वैश्विकरण का दौर समाप्त हो चुका है। बीते माह हॉन्ग कॉन्ग में एक निवेश सम्मेलन में सर मार्क टकर ने कहा था कि ट्रंप की आक्रामक व्यापार नीतियों के चलते यह दुनिया छोटे-छोटे समूहों में बंट सकती है, जिनके बीच मजबूत व्यापारिक संबंध बन सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved