लंदन । ब्रिटेन ( Britain) में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Global pandemic corona virus) के 12,057 नए मामलों की पुष्टि की गई जिससे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ते हुए 40,83,242 पर पहुंच गई है। देश में हालांकि लागू तीसरे लॉकडाउन के बीच जनवरी के बाद कोरोना के नए मामलों की संख्या अब काफी कम हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में इस दौरान कोरोना से 454 और लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना से अबतक 119,387 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री नदीम जहवी के अनुसार देश में अबतक एक करोड़ 64 लाख लोगों की कोरोना का पहला टिका लगाया जा चुका है। श्री नदीम ने इस संबंध में कहा कि जब तक पचास वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अप्रैल के अंत तक कोरोना का टीका नहीं लग जाता, सरकार आराम नहीं करेगी।
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मामलों की संख्या जनवरी के बाद अब कम हुई है लेकिन संक्रमितों की संख्या अभी भी अधिक बनी हुई है। ब्रिटेन वर्तमान में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण तीसरे राष्ट्रीय लॉकडाउन का सामना कर रहा है। इसी तरह के प्रतिबंध उपाय स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में भी लागू किये गए है। देश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले सप्ताह सोमवार को कोरोना को काबू में करने के लिए नयी योजनाओं को सामने ला सकते है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved