इस्लामाबाद (islamabad)। इजरायल और हमास के बीच जारी जंग (Ongoing war between Israel and Hamas) के दौरान पाकिस्तान सरकार (government of pakistan) ने फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने की कोशिश की है. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने गुरुवार (28 दिसंबर) को गाजा के समर्थन पर देश में नए साल के जश्न (new year celebrations) पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. एक संबोधन में काकर ने देशवासियों से फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने और नए साल पर विनम्रता दिखाने की अपील की है.
अनवारुल हक काकर ने कहा कि फिलिस्तीन की गंभीर चिंताजनक स्थिति को ध्यान में रखते हुए और हमारे फिलिस्तीनी भाइयों- बहनों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सरकार नए साल पर किसी भी तरह के आयोजन पर सख्त प्रतिबंध लगाएगा. काकर ने आरोप लगाया कि 7 अक्टूबर को इजरायली बमबारी शुरू होने के बाद से इजरायली बलों ने लगभग 9,000 बच्चों की मौत के साथ हिंसा और अन्याय की सभी हदें पार कर दी हैं.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
हाल ही में गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इजरायल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से 20,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं. इस युद्ध की वजह से पहले ही गाजा के 23 लाख लोगों में से लगभग 85 फीसदी लोग बेघर हो गए हैं. इजरायल ने गाजा पर जमीनी हमले को भी बढ़ा दिया है. इसकी वजह से ज्यादा-ज्यादा गाजावासियों के बेघर होने की आशंका बढ़ गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved