• img-fluid

    हवाई यात्रा की बढ़ती मांग का असर, अकासा एयर ने दिया 150 बोइंग 737 मैक्स एयरक्रॉफ्ट खरीदने का आर्डर

  • January 18, 2024

    नई दिल्ली: अगस्त 2022 में ऑपरेशन शुरू करने वाली देश की नई एयरलाइंस अकासा एयर ने 150 बोइंग 737 मैक्स विमान खरीदने का ऑर्डर दिया है. अकासा ने दावा कि भारत के सिविल एविएशन इंतुहास में ऑपरेशन शुरू करने के महज 17 महीने के भीतर 200 से ज्यादा एयरक्रॉफ्ट का आर्डर करने वाली अकासा एयर पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है.

    अकासा एयर इंटरनेशनल रुट्स में भी उड़ान भरने की योजना बना रही है. किसी भी एयरलाइंस के लिए इंटरनेशनल उड़ान भरने के लिए 20 एयरक्रॉफ्ट का होना बेहद जरुरी है. अकासा एयर के फाउंडर और सीईओ विनय दुबे ने कहा, हम अकासा एयर के फाइनेंशियल स्टैबिलिटी और ग्रोथ की संभावनाओं को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा हमें सबसे ज्यादा इस बात की खुशी है भरोसे और सर्विसेज देने के साथ ही वैश्विक एविएशन में सुरक्षा देने के मामले में अकासा और उसके कर्मचारियों ने स्टैंडर्ड सेट किया है वो काबिले तारीफ है.


    अकासा एयर भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज निवेश रहे राकेश झुनझुनवाला के परिवार की निवेशित एयरलाइंस है. अकासा ने अगस्त 2022 में अपने घरेलू उड़ान के साथ ऑपरेशन की शुरुआत की थी. एयरलाइंस ने इससे पहले 76 बोइंग 737 मैक्स एयरकॉफ्ट का आर्डर प्लेस किया था जिसमें 22 विमानों की डिलिवरी हो चुकी है. ऑपरेशन शुरू करने के 17 महीने में देश के एविशन सेक्टर में अकासा एयर की हिस्सेदारी 4 फीसदी हो चुकी है. इंडिगो 60 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ सबसे बड़ी एयरलाइंस है. जबकि एयर इंडिया समेत विस्तारा के साथ टाटा ग्रुप की एयरलाइंस की हिस्सेदारी 26 फीसदी है.

    बीते साल एयर इंडिया और इंडिगो ने बड़ी संख्या में विमान खरीदने के लिए करार किया था. इंडिगो नाम से ऑपरेट करने वाली इंटरग्लोब एविएशन ने 500 नए एयरबस A320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने का आर्डर दिया था. इन विमानों की डिलिवरी 2020 से 2035 के बीच किए जाने की उम्मीद है. टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया भी एयरबस और बोइंग के साथ 470 नए विमान खरीदने के लिए डील का ऐलान किया था.

    Share:

    धीरेंद्र शास्त्री के आपत्तिजनक वीडियो नहीं हटाने पर फेसबुक, यूट्यूब, X को नोटिस, हाई कोर्ट ने किया जवाब तलब

    Thu Jan 18 , 2024
    इंदौर: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते इंटरनेट मीडिया फेसबुक, यू-ट्यूब और एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि अदालत के स्पष्ट आदेश के बावजूद बागेश्वर धाम के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved