देश

हाथरस की घटना का असर, अब प्रेमानंद महाराज के नहीं होंगे दर्शन!


हाथरस (Hathras) में सत्संग (Good accompaniment) में मची भगदड़ में 121 मौतों की चीख अब भी प्रशासन के सामने सवाल बनकर सुनाई दे रही है. भोले बाबा यानी सूरजपाल के चरण की धूल पाने के चक्‍कर में हजारों की भीड़ दौड़ पड़ी और ये घटना हुई. लोगों की जान जाने की इस घटना से वृंदावन के प्रस‍िद्ध प्रेमानंद महाराज (Premananda Maharaj) भी बहुत ही आहत हैं. प्रेमानंद महाराज ने इस पूरी घटना को देखते हुए अपने आश्रम में भी अब एक बड़ा एक्‍शन ले ल‍िया है. उन्‍होंने भक्‍तों को अब दर्शन न देने का फैसला लि‍या है. इतना ही नहीं, उन्‍होंने अपने आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज (Sri Hit Radha Kelly Kunj) तक लंबी-लंबी कतारों में होने वाले अपने दर्शन को भी अन‍िश्‍च‍ित काल के लि‍ए बंद कर द‍िया है.


आपको बता दें कि प्रेमानंद महाराज हर रात 2.15 बजे से अपने आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज तक पद यात्रा करते हैं. इस पद यात्रा में प्रेमानंद महाराज का दर्शन करने के लि‍ए लोगों की लंबी-लंबी कतारें लगती हैं. ये लोग रात में ही लाइनें लगाकर खड़े हो जाते हैं. लेकिन अब उन्‍होंने श्रद्धालु से रात में दर्शन के लि‍ए रास्‍ते में खड़ा होने से मना कर द‍िया है. श्री हित राधा केली कुंज परिकर के माध्‍यम से ये अपील सोशल मीड‍िया अकाउंट पर की गई है.

इस अपील में ल‍िखा है, ‘ राधे राधे ! श्री हरिवंश ! हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक व अत्यंत दुःखद है, जिसमें हम सबकी गहन सवेदनाएं परिजनों के साथ हैं, भविष्य में ऐसी कोई भी घटना ना घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है. उपरोक्त घटना के संदर्भ में सावधानी बरतते हुए पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:15 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है. कृपया कोई भी श्रद्धालु रात्रि में रास्ते में दर्शन हेतु खड़े ना हों, ना ही रास्ते में किसी प्रकार की भीड़ लगाएं. निवेदकः- श्री हित राधा केली कुंज परिकर’

आपको बता दें कि मंगलवार को हाथरस में भगदड़ के दौरान 121 लोगों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी पटेल के निर्देश पर योगी सरकार ने हाथरस भगदड़ की जांच के लिए बुधवार को तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग गठित की. तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्ति) ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव करेंगे. अभी तक भोले बाबा पुलिस की गिफ्तर से बाहर है. उसने अपने वकील के जरिए खुद को बेकसूर बताया है. फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

Share:

Next Post

बिहार में अब पुल पर पॉलिटिक्स, तेजस्वी यादव के तंज पर नीतीश के मंत्री का पलटवार

Thu Jul 4 , 2024
पटना: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी है. आज 4 जुलाई को फिर पुल गिरा. लिहाजा इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. पिछले 3 जुलाई को एक ही दिन में 5 पुल गिर गए तो राजनीति और गरमा गई. सियासत दां एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने लगे. अंग्रेजों से लेकर मुगलों तक […]