• img-fluid

    सामान्‍य जुकाम में घातक कोरोना के खिलाफ प्रतिरक्षा पैदा हो जाती है : शोध

  • October 01, 2020

    न्‍यूयार्क । कोरोना वायरस इस वक्‍त पूरी दुनिया के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में तमाम शोध इसे लेकर आजकल विश्‍वभर में हो रहे हैं, ऐसे ही एक हालिया हुए शोध में दावा किया गया है कि कोरोना के सामान्य असर के कारण होने वाले जुकाम के पीड़ितों में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के घातक रूप के खिलाफ प्रतिरक्षा पैदा हो जाती है।

    शोधकर्ताओं का कहना यहां तक है कि ऐसे लोगों में घातक कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा लंबे समय तक बने रहने की संभावना है। कई लोगों में यह प्रतिरक्षा पूरी जिंदगी के लिए पैदा हो जाती है। पहली बार साइंस जर्नल एमबायो में प्रकाशित इस शोध में दिखाया गया है कि कोविड-19 पैदा करने वाले वायरस सार्स-कॉव-2 के कारण शरीर में मेमोरी-बी कोशिकाएं प्रेरित होती हैं। मेमोरी-बी लंबे समय तक शरीर में बनी रहने वाली प्रतिरक्षा कोशिकाएं हैं, जो रोगाणुओं का पता लगाती हैं, उन्हें नष्ट करने के लिए एंटीबॉडी बनाती हैं और भविष्य के लिए इन रोगाणुओं को याद रखती हैं।

    अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ रोचेस्टर मेडिकल सेंटर (यूआरएमसी) के शोधकर्ताओं के मुताबिक, अगली बार जब रोगाणु शरीर में प्रवेश करते हैं तो ये मेमोरी-बी कोशिकाएं जल्दी से सक्रिय हो जाती हैं और त्वरित गति से संक्रमण चालू होने से पहले ही रोगाणुओं का सफाया कर देती हैं।

    शोधकर्ताओं का कहना है कि मेमोरी-बी कोशिकाएं दशकों तक शरीर में जिंदा रह सकती हैं और कोविड-19 पीड़ितों के ठीक होने के बाद लंबे समय तक उन्हें ऐसे संक्रमण से बचा सकती हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस थ्योरी की पुष्टि के लिए आगे शोध करने की आवश्यकता है।

    यूआरएमसी के रिसर्च प्रोफेसर मार्क सैंगस्टर के मुताबिक, जब हमने कोरोना वायरस से उबरे लोगों के ब्लड सैंपल की जांच की तो अधिकतर में मेमोरी-बी कोशिकाओं की पहले से मौजूदगी मिली, जो सार्स-कॉव-2 को पहचान रही थीं और तेजी से एंडीबॉडी बना रही थीं। उन्होंने बताया कि यह खोज मामूली से लेकर थोड़ा गंभीर किस्म के कोरोना से संक्रमित 26 लोगों के ब्लड सैंपल और 10 साल पहले लिए गए 21 स्वस्थ लोगों के ब्लड सैंपल की आपसी तुलना में मिली जानकारी पर आधारित है।

    शोध में पाया गया कि हर कोरोना वायरस में पाए जाने वाला स्पाइक प्रोटीन देखने और व्यवहार, दोनों में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग-अलग होता है। लेकिन हर कोरोना वायरस के स्पाइक प्रोटीन में एक हिस्सा एस-2 सबयूनिट तकरीबन एकसमान होता है। मेमोरी-बी कोशिकाएं इस अंतर को नहीं पहचानते और सीधे एस-2 सबयूनिट पर ही अंधाधुंध हमला करती हैं। बता दें कि स्पाइक प्रोटीन ही कोरोना वायरस का वह हिस्सा होता है, जो वायरस को मानव शरीर की कोशिकाओं को संक्रमित करने में मदद करता है।

    Share:

    प्रधानमंत्री मोदी ने राष्‍ट्रपति कोविंद को यह कहकर दी जन्‍म दिन की शुभकामनाएं

    Thu Oct 1 , 2020
    नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी समृद्ध अंतर्दृष्टि और नीतिगत मामलों में विद्वता देश के लिए बहुत बड़ी संपत्ति है। श्री कोविंद 25 जुलाई 2017 को देश के 14 वें राष्ट्रपति बने थे और आज वह 75 वर्ष […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved