• img-fluid

    कनाडा में इमिग्रेशन प्रक्रिया होगी सख्त, स्थायी निवास के नियमों को कड़ा करने की है योजना

  • December 18, 2024

    डेस्क: कनाडा की इमिग्रेशन अथॉरिटी अस्थायी या स्थायी निवास के आवेदकों के पास नौकरी का प्रस्ताव होने पर अतिरिक्त मिलने वाले लाभ को समाप्त करने पर विचार कर रही है, जो कनाडा में निवास को लेकर धोखाधड़ी को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. यह जॉब ऑफर्स लेबर मार्केट इंपैक्ट असेस्मेंट के तहत आते हैं, जो इंप्लोयर की ओर से विदेशी श्रमिक को नियुक्त करने से प्राप्त करने वाला एक दस्तावेज है. स्थायी निवास हासिल करने के इच्छुक आवेदकों के लिए जॉब ऑफर होने पर उनके स्कोर में कम से कम 50 अंक जोड़े जा सकते हैं, जो एक्सप्रेस एंट्री केटेगरी के तहत क्वालिफाई करने की संभावना को बढ़ा देते हैं.


    कनाडा के इमिग्रेशन, रेफ्यूजी और सिटीजनशिप मंत्री मार्क मिलर ने मंगलवार (17 दिसंबर) को ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कनाडा के इमिग्रेशन के नियमों में संभावित बदलाव की घोषणा की है. इस दौरान मिलर ने कहा, ‘सरकार कार्यक्रम की अखंडता को मजबूत करने और LMIA धोखाधड़ी को कम करने के लिए अतिरिक्त उपायों को लागू करने की योजना बना रही है. जिसमें जॉब ऑफर के कारण एक्सप्रेस एंट्री के लिए उम्मीदवारों को मिलने वाले अतिरिक्त प्वॉइंटस को हटाना शामिल है.’

    मिलर ने आगे कहा, “यह उपाय कैंडिडेट्स को LMIA खरीदने के लिए प्रेरित करने वाली प्रोत्साहन को समाप्त करेगा. जिससे सिस्टम में निष्पक्षता बढ़ेगी.”

    Share:

    टीकमगढ़ मेले में दर्दनाक घटना! झूले में फंस गई लड़की, चमड़ी समेत उखड़ गए सिर के बाल

    Wed Dec 18 , 2024
    टीकमगढ़: टीकमगढ़ में एक मेले में दर्दनाक घटना हुई है. एक 13 साल की बच्ची का बाल झूले में फंस गया. बाल इस तरह उलझा कि निकालने में सिर की चमड़ी और बाल उखड़ गए. बच्ची को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. यह घटना टीकमगढ़ जिले में बागराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved