नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एयरलाइंस ने किराया तीन गुना तक बढ़ा दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं। वहीं इस मामले में भी सरकार हरकत में आ गई है और एयरलाइंस से किराया न बढ़ाने को कहा है। सरकार के हस्तक्षेप के बाद एयरलाइंस ने श्रीनगर से अतिरिक्त उड़ानें भी शुरू कर दी हैं।
दरअसल, कल मंगलवार को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है। इसके कश्मीर में अलग-अलग जगह मौजूद पर्यटक इससे डर गए हैं और वे तुरंत ही अपने घर वापस जाना चाहते हैं। चूंकि यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई है। ऐसे में एयरलाइंस ने भी किराया चार गुना तक बढ़ा दिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved