ग्वालियर: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लाउडस्पीकर पर जारी आदेश का असर साफ दिखाई दे रहा है. ग्वालियर में गुरुवार को प्रशासन की कार्रवाई से पहले लोग अलर्ट नजर आए. यहां मुस्लिम समुदाय के लोग ने सीएम के आदेश का समर्थन करते हुए खुद ही लाउडस्पीकर उतारते दिखाई दिए. साथ ही गुरुद्वारों से लाउडस्पीकर हटाए गए.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यभार संभालते ही बड़ा एक्शन लेते हुए धार्मिक स्थलों पर तेज लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगा दी थी. इस संबंध में आदेश जारी किए गए थे, साथ ही लाउड स्पीकर की जांच के लिए सभी जिलों में उड़नदस्ते बनाए गए थे. इसी आदेश के अनुसार गुरुवार से प्रदेश भर में अवैध लाउड स्पीकर लगाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. प्रशासनिक अधिकारियों को टीमें सभी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर हटवा रही हैं.
ग्वालियर शहर के अलग-अलग इलाकों में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की तस्वीरें सामने आ रही हैं. यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सीएम के आदेश का समर्थन करते हुए खुद ही मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर उतार दिए. इसके अलावा गुरुद्वारे में भी सिख समाज के लोगों ने लाउड स्पीकर हटा दिए. लाउडस्पीकर हटाने के बाद लोगों ने संबंधित थाने के प्रभारियों को वीडियो शेयर किए हैं.
गौरतलब है कि सीएम ने ये आदेश ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए दिया था. जिस पर गुरुवार से डेसिबल की सीमा तय करने का सख्ती से पालन किया जाना है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन की टीमें सड़कों पर उतरी हैं. अधिकारी जांच कर लाउड स्पीकर हटवाने वाले हैं. आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved