• img-fluid

    आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर अनुमान को बढ़ाकर 7 फीसदी किया

  • July 17, 2024

    -वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर किया 7 फीसदी

    नई दिल्ली (New Delhi)। अर्थव्‍यवस्‍था (Economy) के र्मोचे पर अच्‍छी खबर है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund -IMF). ने वित्‍त वर्ष 2024-25 (Financial year 2024-25.) के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate) पूर्वानुमान को 0.20 फीसदी बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया है।


    अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को जारी अपडेट वैश्विक आर्थिक आउटलुक में भारत के सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) ग्रोथ अनुमान को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 6.8 फीसदी से बढ़ाकर सात फीसदी कर दिया है। हालांकि, आईएमएफ ने वित्‍त वर्ष 2025-26 में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था 6.5 फीसदी से बढ़ने का अनुमान जताया है।

    आईएमएफ ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में निजी खपत बढ़ने की वजह से भारत के आर्थिक विकास की रफ्तार में गति देखने को मिल सकती है। अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष ने इसके मद्देनजर उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए विकास दर के पूर्वानुमान को संशोधित किया है।

    राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का जीडीपी 8.2 फीसदी रहा था। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चालू वित्‍त वर्ष में देश की आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। इसके अलावा अन्‍य वैश्विक रेटिंग एजेंसियों ने चालू वित्‍त वर्ष में भारत की जीडीपी ग्रोथ 7-7.2 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।

    Share:

    जबलपुर औद्योगिक विकास की दृष्टि से असीम संभावनाओं वाला क्षेत्रः मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव

    Wed Jul 17 , 2024
    – जबलपुर के बाद ग्‍वालियर, रीवा, सागर में भी होगी इंडस्‍ट्री कॉन्‍क्‍लेव जबलपुर (Jabalpur)। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने जबलपुर (Jabalpur) को औद्योगिक विकास (industrial development) की असीम संभावनाओं वाला क्षेत्र बताते हुये कहा है कि यहां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्‍क्‍लेव (Regional Industry Conclave) के आयोजन से प्रदेश में औद्योगिक विकास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved