img-fluid

IMF ने इस साल 9.5 फीसदी विकास दर का जताया अनुमान

October 13, 2021

– 2021 के लिए वैश्विक वृद्धि दर अनुमान घटाकर 5.9 फीसदी किया

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था (Economy) के लिए अच्छी खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF)) ने भारत के लिए वर्ष 2021 में 9.5 फीसदी और 2022 में 8.5 फीसदी की वृद्धि दर का अनुमान (Estimated growth rate of 8.5 percent) जताया है। आईएमएफ (IMF) ने मंगलवार को जारी अपने ताजा अनुमानों यह बात कही। भारत की अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 7.3 फीसदी की गिरावट आई थी।


आईएमएफ ने जारी ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य (डब्ल्यूईओ) में भारत के विकास दर के अनुमानों को इस वर्ष जुलाई में जारी अपने पिछले अनुमान पर स्थिर रखा है। हालांकि यह अप्रैल के अनुमान के मुकाबले 1.6 फीसदी कम है। आईएमएफ और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक से पूर्व जारी ताजा डब्ल्यूईओ के मुताबिक पूरी दुनिया की वृद्धि दर वर्ष 2021 में 5.9 फीसदी और 2022 में 4.9 फीसदी रहने का अनुमान है।

डब्ल्यूईओ के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के इस वर्ष 6 फीसदी और अगले वर्ष 5.2 फीसदी की दर से बढ़ने का अनुमान जताया गया है। आईएमएफ और विश्व बैंक की इन पूर्वानुमानों के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था वर्ष 2021 में 8 फीसदी और 2022 में 5.6 फीसदी की दर से बढ़ सकती है।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ का अनुमान 9.5 फीसदी रखा है। लेकिन, वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर 17.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Madhya Pradesh में मिले कोरोना के 12 नये मामले, 06 स्वस्थ हुए

Wed Oct 13 , 2021
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना के नये मामलों (new cases of corona) में इन दिनों घट-बढ़ देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 12 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 06 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर पहुंचे हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 07 लाख, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved