नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF)) ने साल 2021 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s economic growth rate in the year 2021) बढ़कर 12.5 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान जताया है। आईएमएफ (IMF) ने कहा कि ये वृद्धि दर तेज उछाल के साथ चीन के मुकाबले भी ज्यादा होगी। गौरतलब है कि चीन दुनिया की एकमात्र बड़ी अर्थव्यवस्था रहा है, जिसकी वृद्धि दर 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान भी सकारात्मक रही।
आईएमएफ ने अपने सालाना वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में कहा कि साल 2022 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.9 फीसदी के आसपास आ जाएगी। मुद्राकोष ने विश्वबैंक के साथ होने वाली सालाना बैठक से पहले ये रिपोर्ट जारी की है। मुद्राकोष ने कहा कि 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में रिकार्ड 8 फीसदी की गिरावट आई। लेकिन, इस साल वृद्धि दर 12.5 फीसदी रहने का अनुमान है, जो कि बेहतर है।
वहीं, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने चीन की वृद्धि दर साल 2021 में 8.6 फीसदी तथा 2022 में 5.6 फीसदी रहने का अनुमान जताया है। गौरतलब है कि चीन की पिछले साल वृद्धि दर 2.3 फीसदी रही, जो कोविड-19 महामारी के दौरान भी सकारात्मक आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाला दुनिया का एकमात्र बड़ा देश रहा है।
आईएमएफ की मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने कहा कि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए पूर्व के अनुमान के मुकाबले मजबूत पुनरूद्धार की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर साल 2021 में 6 फीसदी और साल 2022 में 4.4 फीसदी रहने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि साल 2020 में वैश्विक अर्थव्यवस्था में 3.3 फीसदी की गिरावट रही। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved