• img-fluid

    IMD Weather : अभी बारिश थमने के आसार नहीं, तमिलनाडु में रेड अलर्ट; IMD ने बताया कब मिलेगी राहत

  • October 16, 2024

    बेंगलूरु । कर्नाटक (Karnataka)में मंगलवार सुबह से लगातार भारी बारिश(Continuous heavy rain) हो रही है। अभी बारिश के दौर थमने के आसार नहीं (No sign of it stopping)हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने येलो अलर्ट जारी(Yellow alert issued) किया है। वहीं, तमिलनाडु के लिए भी रेड अलर्ट जारी है। चेन्नई सहित कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। आईएमडी ने राज्य के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश का यह सिलसिला 18 अक्तूबर तक जारी रहने की संभावना है।

    आपको बता दें कि कर्नाटक में भारी बारिश के कारण सड़कों पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वरथुर, हेब्बल, कडुबीसनहल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गईं। आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर मान्यता टेक पार्क जैसी प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों और सरजापुर जैसे प्रौद्योगिकी केंद्र वाले इलाके भी बारिश से प्रभावित हुए।


    यातायात पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “मान्यता टेक पार्क के पास नागवाड़ा फ्लाईओवर पर पानी भर गया, जिसके कारण दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही धीमी हो गयी। इसके अलावा हेनूर-बगलूर रोड, गंगानगर और राममूर्ति नगर में भी पानी भर गया। भारी बारिश के कारण पूरे शहर में यातायात धीमा हो गया।” बेंगलुरु में बारिश के मद्देनजर बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) ने अपने आठ क्षेत्रों में चौबीसों घंटे सातों दिन वाले विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं और बारिश से संबंधित समस्याओं की सूचना देने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (1533) भी शुरू किया है।

    यातायात पुलिस के अनुसार, ओआरआर, तुमकुरु रोड और एयरपोर्ट मार्ग सहित प्रमुख सड़कों पर जाम की सूचना मिली। हुनसमरनहल्ली में बेल्लारी रोड पर भी भारी जलभराव की स्थिति बरकरार है। एक अधिकारी ने आग्रह किया, “हवाई अड्डे की ओर जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस जानकारी के अनुसार बनाएं और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।” उन्होंने बताया, “कडुबीसनहल्ली और मराठल्ली के बीच ओआरआर पर भारी जलभराव और जाम है। आवाजाही धीमी है।”

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से यह वर्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के उत्तरी भागों के शुष्क क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान इसी तरह का मौसम रहेगा। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह स्थिति अगले तीन से चार दिनों तक रहेगी।’’

    आईएमडी ने तटीय कर्नाटक के अलावा तुमकुरू, मैसूरु, कोडागु, चिकमंगलुरु, हासन, कोलार, शिवमोगा और चिक्काबल्लापुर जिलों के लिए मौसम का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। यह चेतावनी मौसम की बिगड़ती स्थिति को दर्शाती है और यहां जनजीवन प्रभावित हो सकता है।

    तमिलनाडु में भी भारी बारिश

    वहीं, मंगलवार को चेन्नई और तमिलनाडु के अन्य इलाकों में भारी बारिश हुई, जिससे रिहायशी इलाकों और सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया और यातायात जाम हो गया, साथ ही सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और अन्य हिस्सों में बारिश जारी रहने के बीच उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) तैनाती के लिए तैयार हैं।

    उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र की आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम चेन्नई और आस-पास के जिलों में 26 स्थानों पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। साथ ही, चेन्नई और राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश से उपजी स्थिति के मद्देनजर 219 नाव तैयार हैं। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि शहर में 300 से अधिक स्थानों पर राहत शिविर तैयार हैं, जिनमें प्रभावित लोगों को ठहराया जा सकता है।

    उदयनिधि ने कहा कि चेन्नई के आसपास तिरुवल्लूर, चेंगलपेट और कांचीपुरम जिलों में ऐसे 631 केंद्र तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चेन्नई में बाढ़ से निपटने के प्रयासों की निगरानी के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 15 अधिकारियों को तैनात किया गया है। इसी तरह, राज्य के बाकी हिस्सों में भी वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को तैनात किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 300 से ज्यादा जगहों पर जलभराव को दूर करने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में बिजली कटौती नहीं हुई है।

    Share:

    पूरे देश में इस दिन मनाया जाएगा दीपावली का पर्व, काशी के विद्वानों ने खत्म किया भ्रम

    Wed Oct 16 , 2024
    वाराणसी। पर्व-त्योहारों (Festivals) को लेकर पिछले कुछ वर्षों से आ रहे मतभेद पर काशी (Kashi) के पंचांग (Almanac) और ज्योतिष के विद्वान (Scholar of astrology) एक मंच पर आए हैं। मंगलवार को बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय (Faculty of Sanskrit Vidya Dharma Vigyan of BHU) में काशी के विद्वानों ने दिवाली मनाने (Celebrate […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved