• img-fluid

    मुंबई में आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

  • July 16, 2020


    मुंबई। मुंबई और तटीय महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश के मद्दनेजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को चेतावनी स्तर को ‘ऑरेंज’ से बढ़ाकर ‘रेड’ कर दिया है। शहर में मंगलवार रात से भारी बारिश जारी है। भारी बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। बारिश के ट्रैफिक की रफ्तार रुक सी गई है। सबवे, सड़के हों या नाले सब ओवरफ्लो हो गए हैं। आने-जाने के लिए लोग फुटपाथ का सहारा ले रहे हैं।
    राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के वैज्ञानिक आर. के. जेनमानी ने कहा कि मुंबई के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। शहर की बारिश पर जारी विशेष बुलेटिन में विभाग ने कहा कि अगले 18 घंटे के दौरान मुंबई शहर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में छिटपुट भारी से बुहत भारी बारिश के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। केन्द्र ने कहा कि भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में पानी भर सकता है। बारिश के कारण बिजली और पानी की सेवाएं, स्थानीय यातायात आदि भी प्रभावित हो सकता है।
    मौसम विभाग के अनुसार रायगढ़ जिले के दादर में पिछले 24 घंटे में 15.9 सेंटीमीटर, परेल में 13.2 सेंटीमीटर, कोलाबा में 12.9 सेंटीमीटर, वर्ली में 11.7 सेंटीमीटर, संताक्रूज में 10.6 सेंटीमीटर, बोरिवली में 10.1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.सुबह साढ़े आठ से साढ़े 11 बजे के बीच संताक्रूज में 6.3 सेंटीमीटर, बांद्रा में 9.5 सेंटीमीटर, कोलाबा में 1.2 सेंटीमीटर, महालक्ष्मी में 5.3 सेंटीमीटर और राममंदिर में 6.3 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

    Share:

    सौ टंच...

    Thu Jul 16 , 2020
    संघ हुआ परिवार संग समय का सदुपयोग करने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कोई सानी नहीं है। कोरोना संक्रमण के कारण जब देशव्यापी लॉकडाउन का दौर चला तो संघ ने अपनी शाखाएं स्थगित कर दीं, पर ऑनलाइन शाखाएं जारी रखीं। इसी दौर में परिवार शाखा का नया कांसेप्ट संघ ने खड़ा कर दिया। इसके तहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved