• img-fluid

    IMD ने का अलर्ट, इन 17 राज्यों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश के आसार

  • October 09, 2022

    नई दिल्ली। अक्टूबर (october) में मॉनसून (Monsoon) की विदाई के बाद भी कई राज्यों में बारिश जारी है. दिल्ली, महाराष्ट्र(Maharashtra), यूपी समेत कई राज्यों में शनिवार को बारिश हुई. दिल्ली करीब 12 घंटे तक बारिश होने से कई इलाकों में जाम लग गया. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों को इसे ध्यान में रखकर लोगों को यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है. वहीं मौसम विभाग (weather department) के मुताबिक दिल्ली समेत 17 राज्यों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश हो सकती है. IMD के मुताबिक, आने वाले 2-3 दिनों में भारी बारिश(Heavy rain) का अनुमान है. हरियाणा में 8 अक्टूबर और 9 अक्टूबर को जबकि यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 11 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी.

    जानकारी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मॉनसून के बाद भी बारिश हो रही है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र तटीय आंध्र प्रदेश और आस-पास के क्षेत्रों पर बना हुआ है. एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से तेलंगाना, विदर्भ, पश्चिमी मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है. दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. मौसम विभाग ने मुंबई और आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण क्षेत्र के लिए अगले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.



    इन राज्यों में भी बारिश का अनुमान
    – 8 और 9 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम, 9 और 10 अक्टूबर को ओडिशा, बिहार को भारी बारिश हो सकती है.

    – 8 से 11 अक्टूबर के दौरान आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है.

    – उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 9 और 10 अक्टूबर को बारिश हो सकती है.

    – दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 9 से 11 अक्टूबर को भारी बारिश का अनुमान है.

    – 10 से 11 अक्टूबर को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका है.

    दिल्ली: ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
    दिल्ली में शनिवार को दिनभर बारिश हुई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. कई इलाकों में जाम लग गया. इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है. पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं.

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, “न्यू रोहतक रोड पर आनंद पर्वत लाल बत्ती के पास जलभराव के कारण जखीरा से आनंद पर्वत की ओर जाने वाले कैरिजवे में ट्रैफिक प्रभावित है. इस रास्ते पर जाने वाले यात्रियों को बचने की सलाह दी जाती है.”

    योगी ने नुकसान की भरपाई का आदेश
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्यादा बारिश से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं. योगी ने कहा कि आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाई जाए और पशुहानि के केस में बिना देरी किए पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान की जाए.

    गोरखपुर व आसपास के जनपदों में चार दिन से भारी बारिश हो रही है. इससे वहां की नदियों को जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. गोरखपुर की दो प्रमुख नदियां उफान पर हैं. राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार को खतरे का निशान पार कर गई.वहीं सरयू नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है. बीते 24 घंटे में करीब तीन मीटर से अधिक बढ़ने के साथ ही रोहिन नदी एक बार फिर खतरे का निशान पार कर गई है.

    प्रयागराज में अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. आठ लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा कर दी गई है. वहीं कई जिलों में 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है.

    Share:

    गुजरात में कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला, विरोध में समर्थकों ने की तोड़फोड़ और आगजनी

    Sun Oct 9 , 2022
    अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को नवसारी जिले (Navsari District) के खेरगाम कस्बे में कुछ अज्ञात लोगों ने कथित रूप से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल (Congress MLA Anant Patel) पर हमला (attack) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved