• img-fluid

    इमरती की “कड़वी जुबान”: ज्यादा मुहँ मत खोलो, वरना मार-मार के सीधा कर देंगे

  • August 14, 2022

    ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) में मंत्री रहीं इमरती देवी (Imarti Devi) अपने बयानों के साथ ही अपनी दबंग इमेज के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर (Gwalior) से सामने आ रहा है, जिसमें इमरती देवी विरोध कर रहे एक युवक को मार-मार कर राइट कर देने की बात कहती नजर आ रही हैं। साथ ही उसे साला कहती दिख रही हैं। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।


    बता दें कि इमरती देवी बीते दिनों अपनी विधानसभा क्षेत्र डबरा तहसील की पिछोर इलाके में दौरे पर थीं। जैसे ही वे अपनी गाड़ी से उतरती हैं, तभी उनके विरोध में इमरती देवी मुर्दाबाद के नारे लगने लगते हैं। इस पर इमरती देवी कह रही हैं कि ज्यादा मुंह मत खोलो, मार-मार कर राइट कर देंगे। फिर कहती हैं क्यों, कौन है ये… साला। इस घटनाक्रम का वीडियो अब वायरल हो रहा है। बता दें कि इमरती देवी पहले भी अपने कई बयानों को लेकर और दबंग छवि को लेकर चर्चा में रहती आई हैं। वे पार्टी जाए भाड़ में, पूर्व सीएम को लुच्चा-लफंगा जैसे बयानों को लेकर पहले भी वायरल हो चुकी हैं।

    Share:

    हरदा: कृषि मंत्री के नेतृत्व में हजारों किसानों ने ट्रैक्टर से निकाली तिरंगा यात्रा

    Sun Aug 14 , 2022
    हरदा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम है। जगह-जगह आयोजन हो रहे हैं। घर-घर तिरंगा अभियान (house to house tricolor campaign) चल रहा है। हरदा (Harda) में किसानों ने अपने ट्रैक्टरों के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर अभियान में भागीदारी की। कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) के नेतृत्व […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved